उत्तराखंड सरकार के मंत्री ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति पर बरसाए थप्पड़

प्रमोद कुमार,देहरादून 3 मई 2023 को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के प्रदेश महासचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि यह बहुत ही शर्म नाक बात है कि मंत्री अपने ही विधान सभा क्षेत्र में अपने ही लोगो को थप्पड़ जड़ रहे हैं यह विडियो साफ दिखाई दे रहा है यह बात एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती है जायसवाल ने कहा भाजपा के नेता मंत्री सभी सत्ता के नशे चूर हो गए हैं इनको कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है भापजा इस बात को भूल रही है कल फिर इन्ही लोगो के सामने तुम्हे जाकर हाथ जोड़कर भिखारियों की तरह भीख मांगने के लिए घर घर जाना पड़ेगा क्योंकि आने वाले निगम चुनाव 2024 में लोकसभा चुनाव हैं तो जनता अब समझ चुकी है कि देश की जनता का भला कौन सी पार्टी कर सकती है देश में अब हर जगह चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है अब जनता तैयारी कर रही है कि किस तरह से भाजपा को वोट के मध्यम से चोट देकर देश से भागना है क्योंकि भाजपा संविधान की दुश्मन है जो दलित और मुसलमानों को लड़ाने का काम करती है और हिन्दू बोल बोल कर वोट की राजनीति करती है उसके हिन्दू और दलित कर देती है दलितों को मंदिरो में प्रवेश नही करने दिया जाता अछूत बताकर बाहर निकाल दिया जाता है इनकी आवाज को दबा दिया जाता है जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के नाम पर मोहर लग चुकी है कि ये लोग सत्ता का रोब दिख कर जनता का शोषण करने में लगे हैं चाहे उत्तराखंड हो या फिर उत्तर प्रदेश जहाँ जहाँ भी भाजपा की सरकार हैं वहीं जनता परेशान है जो इन्होंने अपने चुनाव एजंडे में वादे किए थे उनमें से एक वादा पूरा नहीं किया महंगाई की मार झेलती जनता 15 लाख रुपए किसी के खाते में नही आए भरस्टाचार से भरपूर है भाजपा की सरकार महिलाओं का शोषण बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है युवाओं का शोषण दलितों का शोषण किया जा रहा है ऐसी स्थिति में सरकार को अपना स्तीफा दे देना चाहिए