हरिद्वार बसंत गली खड़खड़ी स्थित मनसा आश्रम मे परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णापुरी जी महाराज की पावन पुण्यतिथि धूमधाम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

हरिद्वार 26 नवम्बर 2023,बसंत गली खड़खड़ी स्थित मनसा आश्रम मे परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णापुरी जी महाराज की पावन पुण्यतिथि धूमधाम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई यह अवसर पर महंत साध्वी कुशवाहा पुरी जी महाराज ने कहा गुरु ज्ञान का एक विशाल सूर्य होते हैं वह अपने शिष्यों और भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते हैं परम पूज्य के गुरुदेव निरंजनी अखाड़े के एक तपस्वी संतों में थे उनके ज्ञान और तपस्या का प्रताप आज भी आश्रम में विद्यमान है गुरु जी ने कभी भी किसी चीज की इच्छा भक्तों से नहीं की उन्होंने ऐसी प्रेरणा दी की एक तपो निधि तपस्वी संत को चमक धमक दिखावे से कोई लेना-देना नहीं उन्हीं की दी हुई सिख पर साध्वी महंत कुशवाहा गुरुजी आगे बढ़ रही है ना उन्हें कोई चमक धमक से लेना देना है ना ही किसी दिखावे की वस्तुओं का कोई मुंह है और ना ही कुछ पाने की इच्छा है और ना ही कुछ खोने का गम अतः एक आम साधक का जीवन जीते हुए अपने गुरु के द्वारा बताए गए अभी कथन दी गई शिक्षा के अनुसार आश्रम पर को परंपरा अनुसार आगे बढ़ा रही हैं इस अवसर पर गुरुजी की पावन पुण्यतिथि पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें निरंजनी अखाड़े के अनेकों संतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर श्री राजपुरी जी महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।