भूपतवाला स्थित सिद्ध बाबा शंकर गिरी आश्रम मे वार्षिक अधिवेशन संत समागम आयोजित किया गया

हरिद्वार 27 नवंबर 2023 को भूपतवाला स्थित सिद्ध बाबा शंकर गिरी आश्रम मे वार्षिक अधिवेशन संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य स्वामी डॉ अशोक गिरी जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी पर गुरु ही ज्ञान की वह विशाल गंगा है जिनके ज्ञान रूपी अमृत में स्नान कर भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करते हैं संत महापुरुषों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य में भक्तजनों का हित निहित होता है गुरु ही मनुष्य का लोक और परलोक सुधर सकते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री मोनी बाबा जी महाराज ने कहा दान हमेशा पात्र व्यक्ति को करना चाहिए अगर कोई संपन्न व्यक्ति है आप उसे दान कर रहे हैं और गरीब का तिरस्कार कर रहे हैं उसे अधिकार रहे हैं तो ऐसा दान किसी काम का नहीं दरिद्र नारायण को ही सदैव उसकी आवश्यकता अनुसार दान करना चाहिए यही दान आपका लोक और परलोक सुधर सकता है इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों संत महापुरुषों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया