चलो चले गुरु के धाम संभापुर दरबार जहां गुरुदेव हरेंगे सभी के कष्ट

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 12 दिसंबर 2023 श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी के परमाध्यक्ष श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज बालाजी की कृपा से तथा परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा जी की कृपा से संभापुर दिल्ली दरबार में किसी भी प्रकार की व्याधि ऊपरी हवा मानसिक रूप से परेशान लंबी बीमारी से ग्रस्त रोजगार न लगने से परेशान बना बनाया काम बिगड़ जाने से परेशान भक्तों के कष्ट परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा जी की कृपा से निरंतर हर रहे हैं परम पूज्य वंदनीय गुरुदेव पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा जी के जन्म दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी में विशाल भंडारे का आयोजन है 31 दिसंबर 2023 को धर्म ध्वज लेकर भक्त अलवर वाले बाबा जी के पैतृक धाम भूगोर अलवर से संभापुर दिल्ली पहुंचेंगे तत्पश्चात धर्मनिष्ठ महापुरुषों की गरिमा में उपस्थित के बीच एक विशाल शोभायात्रा निकल जाएगी जिसका समापन संभापुर दिल्ली दरबार में होगा तत्पश्चात दरबार लगेगा बालाजी सुनेंगे आपकी अर्जी हरे जाएंगे भक्तों के सभी दुख दर्द