इस पृथ्वी लोक पर गुरु से बड़ा कोई मार्गदर्शन नहीं- श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज

हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमा ध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच उदगार व्यक्त करते हुए कहा इस पृथ्वी लोक पर मनुष्य के सच्चे मार्गदर्शन गुरू ही होते हैं कलयुग में भक्तों की नैया की पतवार गुरु के हाथ में गुरु हमारे अंदर अच्छे संस्कार उत्पन्न करते हैं हमें सच्ची राह दिखाते हैं गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक हैं गुरु ही हमारे सच्चे हितैषी होते हैं वे ही मनुष्य में जीवन की अच्छी परख और उच्च संस्कार उत्पन्न करते हैं ऐसे ही परम विभूति संत थे परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री श्री 1008 राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा उन्होंने भक्तों को सत्य की राह दिखाई जगत कल्याण की भावना से बालाजी का दरबार लगाकर हजारों लाखों भक्तों के जीवन के तारण हार बने उन्हीं के परम सानिध्य में मैंने उनके द्वारा दी गई शिक्षा से जगत कल्याण की भावना से निहित होकर दिल्ली संभापुर दरबार में बालाजी की कृपा से प्रतिवर्ष हजारों भक्तों के कष्ट दूर किये गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्हीं के द्वारा दिया गया ज्ञान जो मैंने अपने जीवन में अर्जित किया उससे लोक कल्याण हेतु में समर्पित हूं किसी भी प्रकार की व्याधि जीवन में विसंगति किसी भी प्रकार का कष्ट हो तो बालाजी दरबार संभापुर दिल्ली पधारिए गुरुदेव अलवर वाले बाबा जी आपके सभी कष्ट हर लेंगे।