हरिद्वार सप्त ऋषि भूपतवाला गंगा पर बने बंदे पर स्थित मंदिर श्री हनुमान गुफा में संत समागम तथा भंडारे का आयोजन हुआ

हरिद्वार सप्त ऋषि भूपतवाला गंगा पर बने बंदे पर स्थित मंदिर श्री हनुमान गुफा में संत समागम तथा भंडारे का आयोजन हुआ परम पूज्य महामंडलेश्वर श्याम दास जी महाराज के परम सानिध्य में हनुमान गुफा में आयोजित इस भंडारे में अदृश्य आगुंतकों का कोई पता नहीं लग पाया की किस-किस संत महानुभाव ने इस गुफा में आयोजित संत समागम तथा भंडारे में भाग लिया क्योंकि पैंट शर्ट पहने हुए कोई भी व्यक्ति गुफा में प्रवेश नहीं कर सकता है यह कहना बैरागी वैष्णव संप्रदाय के कोतवाल श्री रामदास जी महाराज का है की सूट पहनी महिलाएं तथा शर्ट पैंट पहने लोगों का गुफा में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है पत्रकारों का प्रवेश भी गुफा में वर्जित है इसलिए कार्यक्रम में भाग लेने वाले संत महापुरुषों का पता नहीं लग पाया की किस आश्रम से कौन-कौन से संत ने इस गुफा में आयोजित भंडारे में भाग लिया यह अदृश्य संतों का समागम शहर में चर्चा का विषय रहा व्यवस्था अधिकारी इस कुटिया के श्री विजय शंकर दास है