हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम में वार्षिक अधिवेशन तथा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम में वार्षिक अधिवेशन तथा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ संस्थापक श्री श्री ब्रह्मनिष्ट महामंडलेश्वर स्वामी हरिप्रकाश जी महाराज संस्थापक श्री श्री 1008 स्वामी संबोध प्रकाश महाराज की परम कृपा अनुसार संत महापुरुषों के आयोजित विशाल संत समागम को संबोधित करते हुए महंत रवि देव महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों का पावन सानिध्य प्राप्त होता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमलेशानंद महाराज ने कहा विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार सदा से ही तपस्वी साधु संतों की तपोस्थली रहा है यहां कदम-कदम पर बहती है ज्ञान की गंगा इस अवसर पर कई सौ साधु संत तथा भक्तगणों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया प्रबंधक श्री दीपक जी ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त तरीके से संचालित की इस अवसर पर महंत सूरज दास महाराज धर्मदास महाराज ठाकुर मनोजानंद परवीन कश्यप रितिक शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।