हरिद्वार की उदिति दुबे ने कंपटीशन सुर संगम नृत्य प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर का नाम रोशन किया।

विज्ञापन
उपासना तेश्वर,हरिद्वार सीबीएसई नेशनल एडोलेस्क्नेट सम्मिट 2023 ,न्यू दिल्ली में हुए गए कंपटीशन सुर संगम नृत्य प्रतियोगिता में हरिद्वार की उदिति दुबे ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया पूरे भारत में सीबीएसई से आए हुए अलग अलग बच्चो मैं प्रतियोगिता में भाग लिया।खूब लाजवाब प्रस्तुति देकर उदिति दुबे ने जजेस का स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किया और गोल्ड जीत कर डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार का नाम रोशन किया।
 
विज्ञापन