कृष्ण कृपा धाम मे महामंडलेश्वर परम पूज्य गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा गीता पाठ हर की पौड़ी पर विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ संत महापुरुषों के श्री मुख से संपन्न हुआ

हरिद्वार भीमगोड़ा स्थित कृष्ण कृपा धाम मे महामंडलेश्वर परम पूज्य गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज के परम सानिधित्व में 1 मिनट एक साथ गीता पाठ हर की पौड़ी पर विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ संत महापुरुषों के श्री मुख से संपन्न हुआ तत्पश्चात आश्रम में संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत अरुण दास जी महाराज ने कहा ऐसा पवन कार्य पवन मां गंगा के तट पर पतित पावनी मां गंगा की पतित पावन प्रसिद्ध स्थली हर की पौड़ी पर पावन संत ऋषि मुनियों के मुख से यह कार्यक्रम बड़े ही पावनता पूर्ण वातावरण में गीता जयंती के अवसर पर संपन्न हो रहा है ऐसा पवन दुर्लभ दृश्य जीवन में बिरला ही देखने के लिए मिलता है संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है इस अवसर पर शांति प्रकाश महाराज कमलेशानंद महाराज वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज श्याम गिरी जी महाराज श्रवण दास महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज रामानंद महाराज पंजाबी बाबा सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे।