गुरु भक्तों के जीवन के सभी फंद काट देते हैं श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज हरिद्वार

हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परम अध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा इस पृथ्वी पर गुरु ही मनुष्य के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं गुरु भक्तों को सदैव कल्याण का मार्ग दिखाते हैं गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान दान सत्कर्म भंडारे के माध्यम से मनुष्य के जीवन के गुरु सभी फंद काट देते हैं गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते हैं परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा ने जगत को सत्य की राह दिखाई लाखों भक्तों के कष्ट हरे सदैव दीन दुखी लोगों की सेवा की ऐसी परम विभूति का सानिध्य हम लोगों को प्राप्त हुआ यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है परम पूज्य अलवर वाले बाबा जी ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उनकी पवन स्मृति में उनके पैतृक गांव भूगोर अलवर से धर्म ध्वजा 31 दिसंबर 2023 को सभापुर दिल्ली हनुमान शिव मंदिर बालाजी दरबार एक विशाल शोभायात्रा के रूप में पहुंचेगी तत्पश्चात श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज दरबार में भक्तों की पुकार सुनेंगे