सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परिणाम 2023 में आचार्यकुलम् के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 12 मई 2023,परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परम श्रद्धेय आचार्यश्री बालकृष्ण जी महाराज द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्य कुलम् में आज हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत-प्रतिशत आने पर हर्षाेल्लास का वातावरण रहा। इस वर्ष हाईस्कूल में आदित्य खेतान व स्वप्निल भारती ने 98-80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, प्रतिभा ने 98-60 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, आलोक यादव तथा दिव्यप्रभा मिश्रा ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर सभी 116 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 87.72 रहा। 30 विद्यार्थियों ने सभी पाँचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किए जबकि 31 विदयार्थियों ने विविध विषयों में शतांक अर्जित किए।
इस वर्ष इण्टरमीडिएट के विज्ञान, मानविकी व वाणिज्यवर्ग में प्राप्तांकों का औसत क्रमशः 84.34, 93.23 व 84.18 रहा जबकि क्रमशः राघव, आर्येश-वंशिका कुमारी-शुचि त्रिपाठी तथा आदिशा ग्रोवर व रिया कासनिया ने वर्गवार सर्वाेत्तम प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर सभी 72 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 86.02 रहा।
राघव गुप्ता ने 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। 13 विद्यार्थियों ने सभी पाँचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किए जबकि 20 विद्यार्थियों ने विविध विषयों में शतांक अर्जित किए।
आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्याक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’ सहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने उक्त सुअवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए।