20 August 2025

115 वां श्री मुल्तान जोत महोत्सव धूमधाम से संपन्न दिन में होली रात में दीपावली जैसा पवित्र वातावरण बना नगर वासियों के लियें हर्ष का विषय

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 3 अगस्त 2025 ,115 वां श्री मुल्तान जोत महोत्सव हरिद्वार के गंगा तट पर बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर मुल्तान जोत सभा के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नागपाल पूर्व विधायक ने आज संयुक्त वक्तव्य में बताया कि हरिद्वार नगरी को पूरी तरह से सजाया गया प्रकाश व्यवस्था आतिशबाजी पुष्प वर्षा शोभा यात्रा के मार्ग में धूम मची रही बड़े-बड़े तोरण द्वार लगाए गये बिजली की नई तकनीकी अपनाते हुए जोत बनाई गई स्थान स्थान पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया पूरी हरिद्वार नगरी गंगा मय हो गई।

 

हरिद्वार नगरी के कदम कदम पर जगह-जगह प्रसाद वितरण गंगा जी का दुग्ध अभिषेक पूजा अर्चना करते हुए भक्तजनों ने विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित की पिचकारियों में दूध भरकर भक्तजनों ने गंगा जी में दूध की होली खेली मुल्तान ज्योत कार्यक्रम में हिंदुत्व का अनूठा समागम देखने के लिए मिला इस वर्ष जोत महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नेता श्री प्रवीण खंडेवालवाल सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत सांसद श्री वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश श्री मदन कौशिक विधायक हरिद्वार श्री संजय तलवार बाबा जी श्री अरविंद अरोरा अमित कलाकार श्री सुरेंद्र अक्षय जी आदि भाग ले रहे हैं।

डॉक्टर नागपाल ने बताया कि श्री मुल्तान जोत महोत्सव का आयोजन वर्ष 1911 में भक्ति रूपचंद द्वारा पाकिस्तान में बसे मुल्तान से पैदल चलकर समाज में भाईचारा एवं शांति की कामना को लेकर हरिद्वार में गंगा मैया को ज्योति अर्पित की थी परंपरा प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर तब से शुरू हुई है डॉ महेंद्र नागपाल अध्यक्ष उपाध्यक्ष सुरेंद्र आहूजा उपाध्यक्ष महेंद्र मनचंदा महामंत्री जेआरअरोड़ा मंत्री रमेश तौरानी मंत्री त्रिलोक नागपाल मंत्री दीपक बजाज मंत्री सतपाल अरोड़ा मंत्री दीपक गांधी सहित अनेकों पदाधिकारी तथा सदस्य गण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

विज्ञापन

More Stories

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.