केन्द्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन के सदस्यों द्वारा शिवालिक नगर चौक पर पुलवामा शहिदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया:- रुपचन्द आजाद

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार 14 फरवरी को केन्द्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन के सदस्यों द्वारा शिवालिक नगर चौक पर पुलवामा शहिदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्मिकों ने फूल माला चढा अमर शहिदों को याद किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किये सभा को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष अधिवक्ता श्री रुप चन्द आजाद जी ने कहा कि राष्ट्र के लिए अपने प्राणों कि आहुति देने वाले शहीद सदैव राष्ट्र के लिए वंदनीय है, राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को सदैव नमन करता है, सभा में संगठन के पदाधिकारियों सहित कॅनफेडरशन आफ सीनियर सिटीजन के पदाधिकारियों आदि ने प्रतिभाग किया।
 
विज्ञापन