4 September 2025

राष्ट्रीय व्यापार मण्डल तहसील रोड इकाई का शपथ ग्रहण सेनी धर्मशाला में आयोजित किया गया

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार 

हरिद्वार 21 फरवरी 2024,राष्ट्रीय व्यापार मण्डल तहसील रोड इकाई का शपथ ग्रहण सेनी धर्मशाला में आयोजित किया गया बैठक मे कॉरिडोर का स्वागत और नक़्शा जारी करने की माँग के साथ साथ प्रभावित व्यापारियो को उचित मुआवज़ा देने की माँग की गई साथ ही पुनः व्यापारी आयोग बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा गया

 

शपथ लेने वालों मे अध्यक्ष लाखन सिंह महामंत्री रामपाल सेनी कोषाध्यक्ष मथुरा वाले उपाध्यक्ष जुगल अरोड़ा मोहन लाल माटा लच्छीराम विनोद भाटिया सचिव डॉ बेलप्रसाद वशु देव नदीम विपिन कुमार रमेश कुमार दुबे संगठन मंत्री अनुज कुमार इकराम सुलेमानी व सतीश कुमार प्रचार मंत्री अनिल कुमार मीडिया प्रभारी काका सह मीडिया प्रभारी फ़रमान कार्यकारिणी सदस्य रिज़वान रमेश सिंह राणा राजेंद्र सिंह चौहान जय प्रकाश आदि रहे

शपथ ग्रहण मे मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा की व्यापारी की पहली पसन्द आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल बन गया है क्योकि चाहे कोई बड़ी से बड़ी बात हो या कोई भी व्यापारी की पीड़ा राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारी हमेशा तत्पर रहते है और व्यापारी के साथ खड़े होते है उन्होंने कहा प्रदेश व देश की आर्थिक रीढ़ है और देश हित मे हुए सभी बड़े आन्दोलन मे व्यापार मण्डल के सहयोग को भुलाया नही जा सकता है चाहे वह राम जन्म भूमि का आन्दोलन रहा हो चाहे वह राम सेतु का या अन्य कोई भी धर्म और देश हित की लड़ाई हो व्यापारियो ने आगे आ कर अपना फ़र्ज़ निभाया है साथ ही उन्होंने कहा की कॉरिडोर हरिद्वार के विकास मे एक बड़ा अध्याय होगा इसके आने से व्यापार और पर्यटक दोनो को लाभ मिलेगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के विकास के लिए और सोंदरीकरण के लिए हरिद्वार को कॉरिडोर की एक बड़ी सौग़ात दी है व्यापार उसका स्वागत करते है पर कॉरिडोर का नक़्शा अभी तक जारी नही होने से व्यापारी भ्रम की स्तिथि में है और तय नहीं कर पा रहा है की आगे क्या और कैसे किया जाएगा प्रशासन को तत्काल नक़्शा जारी करना चाहिए चौधरी ने कहा की इसमे जो भी व्यापारी प्रभावित हो रहा है उसको उचित मुआवज़ा दिया जाना चाहिए ताकि वह अपना आगे का जीवन और व्यापार ठीक से कर सके किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा प्रत्येक व्यापारी के हितो के लिए राष्ट्रीय व्यापार मण्डल हर पल तैयार खड़ा है

नवनियुक्त अध्यक्ष तहसील रोड लाखन सिंह ने कहा की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने हम सभी को अपने साथ जिस उम्मीद के साथ जोड़ा है हमारा एक एक व्यापारी उस पर खरा उतरेगा और व्यापारी हितो के हर आंदोलन मे संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा प्रदेश के सब से बड़े व्यापारी संगठन राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के साथ जुड़ कर हम सभी आज हर्ष महसूस कर रहे है

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रिय जिला अध्यक्ष विनीत धिमान शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल जिला उपाध्यक्ष विशाल माथुर पुष्पेन्द्र गुप्ता अरविंद कुमार सचिन चहल आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.