जो संविधान बचाने की बात करेगा वही हिंदुस्तान पर राज करेगा:-गीताराम जायसवाल

प्रमोद कुमार हरिद्वार
देहरादून 1 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अब देश की जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया और अब जनता देश की सरकार में बदलाव लाना चाहती है
उत्तराखंड में जिस प्रकार से जनता का प्यार देखने को मिल रहा है उस प्रकार हम यानी कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की पांचो सीटो पर जीत हासिल कर रही है उत्तराखंड में शीर्ष नेतृत्व कर रहे नेताप्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य , मा0विधायक प्रीतम सिंह,मा0 हरीश रावत,उत्तराखंड मीडिया के नवनियुक्त चीफ कोर्डिनेटर मा0 राजीव महर्षि के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी ओर लोकसभा हरिद्वार में दलित समाज के लोगो ने कहा है कि जो संविधान बचाने की बात करेगा वही हिंदुस्तान पर राज करेगा जायसवाल ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी संविधान विरोधी है ,दलित विरोधी, महिला विरोधी है, भाजपा ने अपने शासन काल में जनता से जो वादे किए थे उन उन पर खरी नहीं उतर पाई है जनता अब जुलमेबाजो को सबक सिखाने का काम करेंगे 19 अप्रैल को जनता अपना वोट डालने के लिए जाएगी वह भाजपा दुवारा किए गए सभी वादों को याद करेगी अभी तक किसी भी व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए नही डाले गए हैं जो भाजपा ने जनता को देने का किया वह झूठा साबित हुआ भाजपा के शासन काल में महिलाओं की हत्याएं अनगिनत हो रही है जायसवाल ने कहा कि इस बार दलित समाज अपना इधर उधर कही नही देगा बल्कि अपना वोट कांग्रेस पार्टी को देकर भारी मतों विजय बनाने का काम करेगा जायसवाल ने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जनजाति विकास परिषद ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन देने की कही है।