राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा इस सृष्टि में राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है माता शबरी ने भजा तो साक्षात भगवान राम के दर्शन पाए और इस शरीर के साथ ही स्वर्ग लोक पहुंच गई महाऋषि वाल्मीकि ने राम का नाम उल्टा भजा भजते भजते सिद्ध हो गए और भगवान राम की महिमा का पावन ग्रंथ श्री रामायण जी लिखने का पावन सौभाग्य प्राप्त हुआ और त्रिकालदर्शी कहलाए भगवान राम माता सीता की महिमा का गुणगान जिसने इस मुख से भजा उसका जीवन धन्य हो गया।
 
विज्ञापन