धर्म नगरी हरिद्वार में यात्रियों से सार्वजनिक शौचालयो में वसुली की शिकायतों पर मेयर अनीता शर्मा ने शौचालयों का निरीक्षण किया।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार धर्म नगरी हरिद्वार में यात्रियों से सार्वजनिक शौचालयों में अवैध रुप से स्वीकृत शुल्क से अधिक वसूली की शिकायतों पर मेयर अनीता शर्मा ने आज शौचालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तब रोचक स्थिति पैदा हो गई जब विष्णु घाट पर स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण करने पहुंची मेयर से अंदर घुसने से पहले शौचालय कर्मी ने शुल्क की मांग कर दी।
निरीक्षण के दौरान लोगों ने मेयर से शिकायत की कि टायलेट के 10 शौचालय के 20 और स्नान के 50 रुपए वसूले जा रहे हैं। जिसपर मेयर अनीता शर्मा ने अधिकारियों को 24 घंटे में व्यवस्थाएं सुधारने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं नही सुधरी तो ऐसे शौचालयों को सील कर दिया जाएगा।
 
इसी कड़ी में रोडीबेलवाला क्षेत्र में भी महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने मौके पर पाया की महिलाओं से पेशाब करने के लिए भी 10- 10 लिए जा रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चों से भी 10 – 10 लिए जा रहे हैं। शौचालय में घुसने की एंट्री ही 10 रुपए हैं और अपनी मनमानी चला रहे हैं। महापौर ने पाया की शौचालय और साफ सफाई भी ठप्प थी लेकिन किसने इनको शौचालय में शुल्क वसूलने की परमिशन दी है ये भी नही मालूम और न महापौर द्वारा परमिशन मांगने पर कोई परमिशन नहीं दिखाई गई। निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जी, पार्षद सुहेल अख्तर, जफर अब्बासी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, देवेश गौतम, सुनील कुमार, आशीष शर्मा, बृजमोहन बर्थवाल, सुरेंद्र सैनी, नावेज अंसारी, मोनू कुमार आदि थे।