केंद्रीय सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के उपलक्ष में महिला सम्मेलन में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाओ ने प्रतिभाग किया:-एजाज हसन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ज्वालापुर विधानसभा में रखे गए केंद्रीय सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के उपलक्ष में महिला सम्मेलन मै भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाओ ने प्रतिभाग किया,जहां मुफ्ती वहाब कासमी जी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया वही प्रदेश अध्यक्ष श्री इन्तेज़ार हुसैन जी ने महिलाओ के लिए चलायी गयी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी सरकारी योजना का लाभ उठाते हैं और सरकार की ओर से किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया जाता इसलिए हमे भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर अपने समाज को मुख्यधारा मै लाना होगा.
जिला अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि पार्टी की एक ही नीति है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास,जिसके लिए अल्पसंख्यक समाज को सोचना होग की हमे इस विकास की धारा से जुड़ना होगा,प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौर जी ने कहा कि हमारे पार्टी के सभी लोग बिना चुनाव के आपके बीच हैं आपकी समस्याओं का समाधान करवा रहे, सभी पदाधिकारियों ने वहां मौजूद सभी महिलाओ का शुक्रिया अदा किया।
इस प्रोग्राम में अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री इन्तेज़ार हुसैन,प्रदेश महामंत्री श्री अनीस गौड़ ,जिला अध्यक्ष श्री ऐजाज हसन,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री यूसुफ मलिक ,प्रदेश कार्यकारी सदस्य इसरार अल्वी ,अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपिका राठौर,जिला महामंत्री श्री मोहसिन मंसूरी, जिला महामंत्री श्री नसीम सलमानी जी, जिला उपाध्यक्ष और ग्राम प्रधान श्री जुल्फिकार,जिला उपाध्यक्ष श्री मुर्सलीम जिला मंत्री शाइस्ता , जिला मंत्री खुर्रम मौजूद रहे।