4 September 2025

हिंदुत्व पर मर्यादा में रहकर बयान बाजी करें नेता प्रतिपक्ष स्वामी चेतनानंद गिरी

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार

हरिद्वार 3 जुलाई 2024 को भूपतवाला स्थित श्री पंच दसनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत परम पूज्य स्वामी चेतनानंद गिरी महाराज ने कहा हिंदुत्व देश की आत्मा है और सांसद सदन उसकी मर्यादा और सांसे हैं हिंदुत्व के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को मर्यादा में रहकर बयान बाजी करनी चाहिए ताकि किसी की भावना आहत ना हो राजनीतिक परपंच राजनीतिक दलों का असमंजस हो सकते हैं किंतु किसी धर्म विशेष के विरुद्ध टिप्पणी करना वह भी देश की संसद में मर्यादा के विरुद्ध है भविष्य में नेता प्रतिपक्ष को मर्यादा बनाए रखने की सलाह दी जाती है ताकि देश और समाज एकता के सूत्र में बधा रहे किसी भी गलत बयान बाजी या भड़काऊ भाषण से देश और समाज में अशांति अराजकता का माहौल कायम न हो यह ध्यान रखना सरकार के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी बनती है वह देश की सांसद मे किसी जाति विशेष या धर्म समुदाय की बात करने का अखाड़ा नहीं वहां देश के संविधान और मर्यादा के अनुसार देश के विकास की बात होनी चाहिए प्रति एक समाज के विकास और कल्याण की बात होनी चाहिए वहां देश को जाति धर्म में बांटने की बात नहीं होनी चाहिए सनातन विश्व की सबसे मजबूत परंपरा है सनातन को कोई खंडित नहीं कर सकता किसी गलत बयान बाजी से देश में अराजकता का माहौल कायम हो सकता है इसलिए बयान बाजी पर अंकुश लगना चाहिए और हिंदुत्व पर मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए अन्यथा इससे मौन भला

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.