13 October 2025

शहर मे लूट के नाम पर अब राजनीति शुरू हो गई है पुलिस जहां अपना काम कर रही है-संजीव चौधरी

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार

हरिद्वार राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा है कि शहर मे लूट के नाम पर अब राजनीति शुरू हो गई है पुलिस जहां अपना काम कर रही है और पुलिस को और ताक़त दिया जाने की ज़रूरत है वहाँ कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटिया सेक रहे है पुलिस ने कई टिम बना कर अपराधियो के धर पकड़ के लिए भेजी है और ख़ुद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराधियो के गिरफ़्तारी के लिए रात दिन जुटे है ये एक दुखद घटना है इसमे हमको पुलिस के साथ मिलकर पीड़ित को न्याय दिलाना है ना की पुलिस से लड़ कर हा यदि लापरवाही हुई तो हर स्तर के आन्दोलन से भी पीछे नही हटा जाएगा पर अभी लूट का खुलासा हो इसके लिए पुलिस को थोड़ी कार्य करने की सुविधा देनी चाहिए और इसका राजनीतिक करण बिलकुल नही किया जाना चाहिए ऐसे मे पुलिस अपराधियो को पकड़े या शहर का माहोल ख़राब ना हो इसमे लगे हमारी पुलिस से माँग है कि इसमे अगर और तेज़ी लाने की ज़रूरत है तो उसको भी अपना और जल्दी से जल्दी अपराधियो को सलाख़ों के पीछे भेजे पर लूट के नाम पर राजनीति भी बंद होनी चाहिएचौधरी ने कहा की हरिद्वार के संत समाज को साधुवाद दिया जाना चाहिए जो इस तरह से खुल कर आज हमारी पीड़ा मे हमारे साथ आए है व्यापारी संगठनों ने धार्मिक संगठनों ने और सामाजिक राजनीतिक संगठनो ने पुलिस से वार्ता कर ली है और जल्दी ही अपराधी सलाख़ो के पीछे भी होगे पर इस पर अब कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटिया सेक रहे है हमको आज उस व्यापारी का हर स्तर पर सहयोग करना चाहिए और उसके खड़ा होना चाहिए ना कि अपनी रणनीति इस मुद्दे पर करनी चाहिए पुलिस और सरकार इस मामले मे फिर तरह गंभीर है और जल्दी ही एक नज़ीर भी दुनिया देखेगी मैं सभी व्यापारी संगठनो का भी धन्यवाद करता हूँ जो बिना किसी भेद भाव के इस प्रकरण मे आज फिर तरह व्यापारी के साथ खड़े है और संत समाज का इस रूप मे दिल से धन्यवाद करता हूँ की संतो समाज जैसे युगों युगों से हमारी रक्षा करता आ रहा है और हमको दिशा देता आ रहा है आज फिर उन्होंने सामने आ कर हमारा साथ दिया है
और उन लोगो से आवाहन करता हूँ की इस घटना से अपना राजनीतिक हित साधने का प्रयास ना करे

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.