21 August 2025

नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड नं 4 में नाली और पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड नं 4 स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास नाली और पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय व्यापारी बंधुओं और स्थानीय निवासियों ने उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और उनके नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।

 

 

अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम अपने क्षेत्रवासियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। नाली और पुलिया निर्माण कार्य से जल निकासी की समस्या का समाधान होगा और क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।”

 

उन्होंने आगे कहा, “यह कार्य हमारी निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि नगर पालिका क्षेत्र के हर हिस्से में समान विकास हो और सभी नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हों।

नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रवासियों के सहयोग और समर्थन से निरंतर विकास की दिशा में कार्यरत है और भविष्य में भी ऐसे कई विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है, जो नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएंगे। इसके साथ ही बरसात से पूर्व पूरे क्षेत्र में बड़े नालों की सफाई के साथ साथ सभी वार्डों में साफ सफाई का कार्य भी निरन्तर जारी है। हमारा प्रयास रहा है कि हमारी नगर पालिका का कोई भी हिस्सा विकास से अछूता ना रहे हैं और इसी के साथ हम कार्य भी कर रहे। आने वाले समय में पूरे नगर पालिका क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य किये जायेंगे।इस अवसर पर मडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, हरिओम चौहान सभासद वार्ड नंबर 4, धर्मेंद्र बिश्नोई अध्यक्ष शिवालिक नगर व्यापार मंडल, विकास बाली अजय मलिक पूर्व सभासद, चंद्रशेखर शर्मा, डॉक्टर नमन अग्रवाल, श्रवण बिश्नोई ,यशपाल गुप्ता, रतीभान सैनी ,आशीष पाठक, अखिल चौहान, राव जुनैद नंदकिशोर, हेम वोहरा, विकास बाली , अंशुल शर्मा, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, दीपू, पवन गोयल, राजेश, व बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.