रुड़की के भरत नगर में बसपा की बैठक, मुस्लिम समाज को जोड़ने पर जोर-अनिल चौधरी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (रुड़की) जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी द्वारा बसपा की भरत नगर स्थित नगर अध्यक्ष शाहनवाज़ त्यागी के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बसपा की विचारधारा और नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया, विशेषकर मुस्लिम समाज के हितों को लेकर चर्चा की गई कि किस प्रकार बहुजन समाज पार्टी ही वह राजनीतिक विकल्प है जो सामाजिक न्याय और बराबरी की आवाज़ बुलंद करती है।
 
इस मौके पर मुस्लिम समाज के कई लोग बसपा से औपचारिक रूप से जुड़े, जिनमें शाहिद, शानुर, निशार, सहनवाज़ अंसारी, साहबान, अनस फरीदी, कुर्बान अंसारी, शहंशाह और साजिद राणा प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी नवशामिल सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि वे बसपा को मज़बूत करने और समाज के अधिकारों के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।
बैठक में नगर अध्यक्ष शाहनवाज़ त्यागी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बसपा ही एकमात्र पार्टी है जो सर्वसमाज के साथ विशेषकर अल्पसंख्यकों के सम्मान और हिस्सेदारी के लिए निरंतर संघर्ष करती रही है। विधानसभा अध्यक्ष सोनी, विधानसभा महासचिव अमरसिंह ,राजकुमार, लोकसभा प्रभारी तुलसीराम मौजूद रहे।