श्रद्धालुओं की सुरक्षात्मक मंदिरों में ठोस नीति नियम लागू करे केंद्र सरकार- सुनील सेठी

सम्पादक प्रमोद कुमार
 
हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने मनसा देवी पर एवं बाराबंकी मंदिर में हुई घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए गंगा में दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित की । और घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिख मंदिरों परिसरों में कुछ ठोस निर्णय श्रद्धालुओं के सुरक्षात्मक हित में लेने की मांग की जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जाए ठोस नीति नियम लागू हो। सुनील सेठी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कहा कि मां मनसा देवी की घटना हो या बाराबंकी मंदिर की या अन्य ऐसी घटनाएं इनसे एक बड़ा सबक लेते हुए मंदिरों पर विशेष व्यवस्थाएं करने की जरूरत है जिस प्रकार मनसा देवी मंदिर पर बड़ी अनहोनी हुई वो हृदय झकझोर देने वाली है मासूम श्रद्धालु बच्चे बुजुर्ग इस घटना का शिकार हुए जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो उसके लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल प्रीत कमल ने कहा कि इस हृदय विदारकघटना पूरे राष्ट्र में शोक है । श्रद्धालुओं में मंदिर परिसरों में ऐसी घटनाओं से डर का माहौल है ऐसी घटनाएं हृदय विदारक है छोटे छोटे बच्चे मासूम लोग आस्था के साथ मंदिरों में आते है ऐसी घटनाओं से उनके परिवारों पर क्या बितती है उस दर्द को कोई नहीं समझ सकता इन सब घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए सरकारों को कुछ ठोस नीति नियम मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षात्मक बनाने होंगे जिससे मंदिर तीर्थ जाने वाला श्रद्धालु बेफिक्र होकर अपनी यात्रा सम्पन्न कर सके।
महानगर व्यापार मंडल ने दीपदान उपरांत दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की । मां गंगा में दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल , सोनू चौधरी, युवराज बिष्ट, कुलदीप कृष्ण चौहान, विनोद जोशी, बृजमोहन शर्मा,सुनील मनोचा, एस एन तिवारी, लाल जी यादव, एस के सैनी उपस्थित रहे।