12 October 2025

डीएसएमपीएस में धूमधाम से मनाया गया, रक्षाबंधन समारोह-मुकुल चौहान

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का विशेष महत्व है। भाई- बहन के अगाढ प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षा बंधन को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह रहता है। हर वर्ष की भांति स्कूल में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।

 

विद्यालय के सम्मानित प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर ‘#रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की सभी को बधाई दी और पूरे उत्साह के साथ इस दिन को मनाया। वहीं रक्षा बंधन को लेकर छात्रों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सभी छात्राओं ने छात्रों एवं शिक्षकों को राखी बांधकर बधाई दी। इसके एवज में छात्रों ने भी उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने कहा कि “बहन दिल के लिए एक उपहार है, आत्मा के लिए एक दोस्त है, जीवन के अर्थ के लिए एक सुनहरा धागा है।”रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्रेम, स्नेह और सम्मान के बंधन का उत्सव है। सभा के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने इस त्योहार के महत्व से परिचित कराया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.