12 October 2025

जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर की जा रही है कार्यवाही।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार, 04 अक्टूबर, 2025,उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में सिंचाई विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वधान में तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दूधिया बन्ध में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

 

उन्होंने अवगत कराया कि दूधिया बन्ध में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाने हेतु अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे लेकिन उनके द्वारा स्वयं ना हटाने पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए। लगभग 100 अतिक्रमण हटाए गए, शेष बचे हुए अतिक्रमण भी शीघ्र हटाए जाएँगे।उपजिलाधिकारी, पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.