13 October 2025

उत्तराखंड क्रांति दल के अधिवेशन को लेकर आज पूर्व कैबिनेट मंत्री दीवाकर भट्ट जी के द्वारा एक प्रेस की गई।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)उत्तराखंड क्रांति दल के अधिवेशन को लेकर आज पूर्व कैबिनेट मंत्री दीवाकर भट्ट जी के द्वारा एक प्रेस की गई। मा भटटजी द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड क्रांति दल का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य बनाने का था जो सपना उत्तराखंड के लिए देखे थे उसे पूरा करने का भी उत्तराखंड क्रांति दल सदैव जनता के साथ खड़ा है परंतु आज दल की स्थिति मैं कुछ बाहरी ताकतौ के कारण आज दल मैं कभी केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव समिति को लेकर जो भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है उससे दल को नुकसान होता दिख रहा है हमारा कहना है कि सर्वसम्मति से केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाए ना कि चुनाव कराकर उत्तराखंड क्रांति दल की पूर्व परंपरा के अनुसार केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए क्षेत्रीय दलों में चुनाव करना दल के अस्तित्व को नुकसान पहुंचाने का काम करता है इससे जनता में अच्छा मैसेज नहीं जाता मेरा अनुरोध है उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं से की जो 14 तारीख से लेकर 15 को रामनगर में दल का अधिवेशन केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर होने जा रहा है उसमें सर्वसम्मति से दल का नेता चुना जाए सबको साथ लेकर 2027 का चुनाव को ध्यान में रखकर दल के हित में निर्णय लेकर दल के हित में अच्छा रहेगा और 2027 को आपके उत्तराखंड में एक लहर है युवाओं में जोश है बीजेपी सरकार आने के बाद लगातार युवाओं के साथ पेपर लीक मामले भ्रष्टाचार का पलायन का मुद्दा आदि को देखते हुए जनता आज उत्तराखंड क्रांति दल को उम्मीद कर रही है कि आज उत्तराखंड राज्य यदि बच सकता है तो उत्तराखंड क्रांति दल ही बचा सकती है अभी हाल ही में आप देख रहे हैं कि उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था वह बाहरी लोगों को मिल रहा है हमने हर दुख झेला है फिर राज्य की जनता ने हमसे क्यों मुंह फेरा है । मा।दिवाकर भट्ट बताया कि सबसे पहले तो सब सभी दल के कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया देश के किसी भी राज्य में इतनी बड़ी कीमत नहीं दी गई जिसमें 42 से अधिक लोगों ने अपने सीने पर गोलियां खाई और हमारी मां बहनों ने भी अपना आत्मसम्मान दाव पर लगा या जब जाकर इस उत्तराखंड को बनाया गया ओर आज हमारी सरकारो के द्वारा उत्तराखंड की स्थिति को नहीं समझा 25 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी उत्तराखंड में पलायन बेरोजगारी आदि मुदे है इसको ध्यान में रखते हो उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना की गई थी आज इस दल की उत्तराखंड को जरूरत है और मेरा निवेदन है उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं से की आपसी सहमति से दल का नेता चुन लिया जाए।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.