14 October 2025

जनपद हरिद्वार के रूड़की में अवैध दवाओं का भंडार पकड़ा गया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (रुडकी) दिनांक: 14 अक्टूबर 2025 जनपद हरिद्वार के रूड़की में अवैध दवाओं का भंडार पकड़ा गया  वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में औषधि विभाग की छापेमारी

 

 

राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सरकार की मोहर लगी सरकारी दवाएँ बरामद; औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई प्रारंभ।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुश्री अनीता भारती के नेतृत्व में हरिद्वार औषधि विभाग की टीम, जिसमें औषधि निरीक्षक श्री हरीश सिंह एवं सुश्री मेघा शामिल थे, ने दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को ग्राम सलीयर, रूड़की स्थित एम/एस फलक नाज़ नामक बिना लाइसेंस संचालित प्रतिष्ठान पर छापेमारी की।

 

गुप्त सूचना के अनुसार, यह प्रतिष्ठान बिना वैध औषधि लाइसेंस के आसपास के बिना पंजीकृत (झोला छाप) चिकित्सकों को अवैध रूप से दवाओं की आपूर्ति कर रहा था।

 

निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाएँ बरामद हुईं, जिनमें राजस्थान सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की आपूर्ति हेतु चिन्हित दवाएँ भी शामिल थीं। पूछताछ में संचालक औषधि लाइसेंस अथवा क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।

 

 

 

की गई कार्रवाई

 

कुल 12 प्रकार की एलोपैथिक दवाएँ जब्त की गईं।

 

जप्ती मेमो (Form-16) एवं स्पॉट मेमो मौके पर तैयार किए गए।

 

बरामद दवाओं को गवाह की उपस्थिति में पैक एवं सीलबंद किया गया।

 

आगे की कार्रवाई औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं नियमों के अंतर्गत की जाएगी।

 

 

 

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुश्री अनीता भारती ने कहा कि,

 

> “औषधि विभाग जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार का अवैध दवा व्यापार सख्ती से रोका जाएगा।”

 

 

 

औषधि निरीक्षक श्री हरीश सिंह ने कहा कि,

 

> “अवैध रूप से दवाओं की बिक्री या भंडारण करने वालों पर विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि दवाएँ केवल अधिकृत माध्यमों से ही जनता तक पहुँचें।”

 

 

 

औषधि निरीक्षक सुश्री मेघा ने कहा कि,

 

“ऐसी अवैध गतिविधियाँ कानून का उल्लंघन होने के साथ-साथ जनस्वास्थ्य के लिए भी खतरा हैं। दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

 

जारी कर्ता:

कार्यालय — औषधि निरीक्षक, जनपद हरिद्वार

(अनीता भारती) वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, हरिद्वार

 

(हरीश सिंह) औषधि निरीक्षक

(मेघा) औषधि निरीक्षक

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.