जाट विकास मंच बीएचईएल हरिद्वार की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार जाट विकास मंच बीएचईएल ने महिलाओं हेतु हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन 4 अगस्त 2024 को धूमधाम से मनाया गया।
जाट विकास मंच भेल के तत्वाधान में मातृशक्ति को समर्पित व उनके द्वारा संचालित हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन शिवमंदिर, सेक्टर-4 में दिनांक 4 अगस्त 2024 (रविवार) को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति अर्चना विवेक सिंह का श्रीमति सुनीता सुशील कुमार आर्य एवं श्रीमति एकता जसबीर सिंह ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
उक्त कार्यक्रम में बहनों ने हरियाली तीज के महत्व से नई पीढ़ी एवं बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि भारत त्योहारों का देश है। जिसमें प्रकृति के प्रति जन मानस विभिन्न त्योहार और पर्वों के माध्यम से कृतज्ञता जताते हैं और यही वह कारण है कि हमारे पूर्वज हर पल को जीवन्त होकर जी पाये और हमें एक सुन्दर धरा दी। आज के भौतिक वादी समय में ऐसे तीज त्योहार जन मानस को प्रकृति के करीब लाने, उनके अन्दर जागरूकता बढ़ाने एवं भाग दौड़ भरी जिंदगी में जीवटता लाने हेतु पूर्व की तरह आज भी कारगर हैं।
हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं के लिए मिस तीज प्रतियोगिता, मेहँदी प्रतियोगिता, तीज के लोक गीत व नृत्य व बच्चों हेतु कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। तीज महोत्सव में गृहिणियों ने श्रावण के माह में गाये जाने वाले लोक गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं एवं झूले का आनंद उठाया । इस कार्यक्रम में बीएचईएल परिवार की 150 से ज्यादा बहनों ने प्रतिभाग किया।
अंत में मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
आयोजन में श्रीमति एकता जसबीर सिंह, श्रीमति ज्योति प्रवेश कुमार, श्रीमति ज्योति जितेन्द्र कुमार, श्रीमति बुलबुल चौधरी, आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर श्रीमति पारूल, कीर्ति सिंह, छवि मलिक, रेखा, सीमा तोमर ,रजनी, रीना, सोमलता ,करिश्मा, प्रीति तोमर, नीता चौधरी , नीतू नरवार ,मीना, प्रेमलता, सुमन, मीनाक्षी, रेनू, रितु राणा, बबीना सिंह, ओमलता आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।