रेयांश पुत्र संदीप कुमार का जन्मदिन मौ.कडच्छ ज्वालापुर मे धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया:-विनोद कुमार

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार रेयांश पुत्र संदीप कुमार निवासी मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार का प्रथम वार्षिक जन्मोत्सव कार्यक्रम गंगा पैलेस बेंकट हाल मे बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जन्मोत्सव में मनोज गर्ग प्रथम महापौर नगर निगम हरिद्वार, श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग,तीर्थपाल रवि वरिष्ठ समाज सेवी अध्यक्ष अम्बेडकर एकता मंच रहे।
 
जन्मोत्सव के अवसर पर मनोज गर्ग ने रेयांश के प्रथम जन्मदिन पर उन्हे आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित आयोग एवं तीर्थपाल रवि वरिष्ठ समाज सेवी अध्यक्ष अम्बेडकर एकता मंच ने रेयांश पुत्र संदीप कुमार के जन्मदिवस पर उन्हे ढेर सारी शुभकामनाए दी एवं ईश्वर से बच्चे की दीर्घयु की कामना की।
जन्मोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूरणचंद सुशीला देवी,विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, दीपा देवी,संदीप कुमार, अनोखे लाल,टेकचन्द, कृष्ण कुमार,अमरनाथ, अंकुर सिंह, राजबीर गिरि,राजकुमार,आशीष कुमार, आदित्य,श्याम लाल इंस्पेक्टर ,अनुराग,विजयपाल बृजेश कुमार राजेंद्र कटारिया,सुनील कुमार,योगेंद्र पाल रवि,विनोद,सतीश,राजेंद्र पटेल,संदीप, विजय, शिवकुमार, राजन कुमार, गोपाल, समय सिंह दाबडे जगदीश दाबडे,अनुराधा बच्चन,जयभगवान मेस्सी भूषण,सतीश कुमार, रमन राठौर, विक्रांत राठौर, विशाल राठौर, सत्यपाल दाबडे,नरेन्द्र दाबडे,रमेश भूषण आदि सैकड़ो महिलाए पुरूष बच्चे उपस्थित हुए