23 दिसम्बर को 21 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह सैनी आश्रम ज्वालापुर मे धूमधाम हर्षोल्लास से सम्पन्न कराया जाएगा-कुलवंत सिंह चड्डा

हरिद्वार 21 दिसम्बर 2024,राष्ट्रीय भागवत परिवार सुभाषनगर द्वारा 23 दिसम्बर को 21 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह सैनी आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार मे धूमधाम से होने जा रहा है जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्डा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार पिछ्ले कुछ महीनो से लगातार इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे है।
 
इस अवसर पर भागवत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्डा द्वारा 21 गरीब निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह कराना बहुत सौभाग्य की बात है।इस अवसर पर उन्होने बताया कि एक गरीब तबके के परिवार जिनके पास दैनिक उपयोग की जरूरत को पूरा करने के लिए धन का अभाव है उनके लिए अपनी बेटी की शादी करना एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है किसी भी गरीब परिवार के लिए बेटी की शादी का खर्च अकेले उठाना इतना आसान नहीं है
राष्ट्रीय भागवत परिवार द्वारा ऐसे परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए अपनी ओर से लगातार हर संभव मदद कर रहा है किसी गरीब परिवार की बेटी का विवाह गरीबी के कारण रुकना सके।उन्होने कहा किसी निर्धन जरूरमंद असहाय परिवार की कन्या के विवाह करने से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।
इस अवसर पर निर्धन कन्याओ के सामुहिक विवाह के शुभ अवसर पर कथावाचक पंडित प्रदीप गोस्वामी,प्राची गोस्वमी के सानिध्य मे पांच दिन से श्रीराम कथा चल रही है।
इस अवसर श्रीराम कथा मे कथावाचक पंडित प्रदीप गोस्वामी ने भक्तो को बताया कि माता सीता की खोज में जब श्रीराम शबरी की कुटिया पहुंते तो वह भाव विभोर हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. कहते हैं कि शबरी ने श्रीराम को स्वयं चखकर सिर्फ मीठे बेर खिलाये, जिसे भगवान राम ने भी भक्ति के वश होकर प्रेम से खाए. शबरी की भक्ति देखकर श्रीराम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया।
भागवत परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार ने 21 निर्धन कन्याओ के सामुहिक विवाह कार्यक्रम मे 23 दिसम्बर मे सैनी आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार मे आने सादर अनुरोध किया है उन्होंने समस्त समाज से अपील की है निर्धन कन्याओ को अपना आशीर्वाद देकर पुन्य के भागी बने।
श्रीराम कथा मे मुख्य रूप से लोकेश कुमार राष्ट्रीय महामंत्री, मनीराम, आचार्य आशुतोष शर्मा,संजय कुमार,चंद्रकांता, सुनील कुमार, प्रवीण बिंदल,सरिता,नन्दिनी,अंकुर गर्ग,विकास गोयल,बबीता,लक्ष्मी, राजेश्वरी देवी,मनोज झा,अंकुश चौहान,गौरीशंकर,संजय, चेतना, वंदना,अंजु,अंजलि,अनुराधा,ममता,खष्टी आदि सैकडो महिलाओ पुरुषो बच्चो ने भाग लिया और पुण्य के भागी बने।