13 October 2025

यह त्यौहार भाई-बहन के बीच प्रेम,विश्वास और एक-दूसरे की रक्षा के वचन का प्रतीक है-नीलम सदीजा

विज्ञापन

 सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार,संस्कार प्ले स्कूल कनखल हरिद्वार मे हर्षोल्लास और उमंग के साथ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मनाया गया। इस मौके पर संस्कार प्ले स्कूल में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे उत्साह और प्यार के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

 

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सदीजा और सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व और इसकी परंपराओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार सिर्फ राखी बांधने का ही नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच प्रेम,विश्वास और एक-दूसरे की रक्षा के वचन का प्रतीक है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे स्कूल का नाम संस्कार है, और हम सिर्फ किताबों की शिक्षा ही नहीं,बल्कि बच्चों को जीवन में सही मार्गदर्शन,संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने पर भी जोर देते हैं। उन्होंने बताया कि अगर हमारे छात्र भविष्य में अच्छा काम करके, समाज में नाम कमा कर, अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करते हैं, तो यह हमारे लिए गर्व और खुशी की सबसे बड़ी बात होगी।

अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर राखी बांधने, तिलक करने और मिठाई बांटने की गतिविधियों का आयोजन किया, जिससे बच्चों में आपसी प्यार,भाईचारे और सम्मान की भावना को और प्रोत्साहन मिला। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था, और स्कूल का माहौल त्योहार के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.