12 October 2025

अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ संपन्न-गीताराम जायसवाल

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार,भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गीता राम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि*अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ संपन्न

 

अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन गुरु गद्दी ऊण शुक्रताल धाम की शाखा संत शिरोमणि सतगुरु रविदास आश्रम सिकंदरपुर भैंसवाल भगवानपुर उत्तराखंड मे मिशन का चतुर्थ अधिवेशन एवं मिशन के संस्थापक सद्गुरु स्वामी समनदास महाराज जी के जन्म उत्सव मिशन के वर्तमान अध्यक्ष संत श्री गुरु डॉ० सतपाल दास महाराज जी की अध्यक्षता में मनाया गया संत श्री गुरु डॉ० सतपाल दास महाराज जी ने अपने आशीष वचनों के द्वारा समाज को बताया संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी के अवतरित अवतार सतगुरुस्वामी समनदास महाराज जी ने भारतवर्ष के अंदर अनेक उच्च चमत्कार दिखाएं जिसमें भोले भटके हुए समाज को मांस मदिरा का त्याग कराकर सत्य का मार्ग दर्शाया और समाज में सैकड़ो गुरु रविदास आश्रम सैकड़ो रविदास मंदिर बनवाए और समाज को गुरु रविदास महाराज जी का रास्ता बताया गुरु रविदास महाराज जी हमारे इष्ट हैं हमें उन्हीं की आराधना करनी चाहिए संत श्री गुरु डॉक्टर सतपाल दास महाराज जी ने बताया ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सबन को अन्न छोटे बड़े सब सम बसे गुरु रविदास रहे प्रसन्न। स्वामी समनदास महाराज जी ने दर्शाया आओ अपने इष्ट की मन में रखियो आस ओर देव न पूज्यों बस नमो गुरु रविदास। संत जी ने सभी जीव के कल्याण के लिए प्रार्थना की है निर्धन को धन मिले बाझन को पुत्र कोहडन को काया मिले। और सभी जीव का कल्याण हो समाज में समरसता हो सबको समान अधिकार मिले कार्यक्रम में पहुंचे मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतज्ञान दास जी महाराज मिशन के राष्ट्रीय सहायक कोषाध्यक्ष संत विजय दास जी महाराज मिशन के राष्ट्रीय सचिव महात्मा धर्मदास जी महाराज एवं सभी संतों का सम्मान किया गया । मिशन के सभी संत महात्माओं ने मिशन के साथ जोड़ने का आह्वान किया सभी अखिल भारतीय संत शिरोमणि गुरु रविदास मिशन के साथ जुड़े तभी गुरु महाराज जी का सपना साकार होगा। कार्यक्रम मे बेंगलुरु कर्नाटक से पधारे ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अन्ना ची ना रामू जी ने गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी के बताए वचनों को समाज में प्रासंगिक हो ऐसी समाज से अपील की और अपनी कन्नड़ भाषा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रशंसा और उनके इतिहास का वर्णन किया और कार्यक्रम में पधारे सभी संतों का पगड़ी पहनकर उनका सम्मान किया। एवं कार्यक्रम में पधारे दूसरे मुख्य अतिथि माननीय राजीव स्वरूप जी आई जी गढ़वाल मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा सरकार के द्वारा यू सी सी कानून समान अधिकार लागू किया । यह हमारे लिए गौरव की बात है एवं डॉ आंबेडकर समरसता भवन जनपद हरिद्वार में बनाने की घोषणा करना महिलाओं को सम्मान अधिकार मिलना मुख्यमंत्री की प्रथम प्राथमिकता रही है कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्रीमान देशराज कर्णवाल जी चमार साहब ने आशीर्वाद प्राप्त किया एवं माननीय योगेश जाटव राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा जी मध्य प्रदेश से पधारे और गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल जी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। लोकेंद्र जी चुड़ियाला जी ने गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । सूर्य प्रकाश जी बेंगलुरु और रामकुमार जी मध्य प्रदेश से और श्री कृष्ण जी जिला सागर मध्य प्रदेश से और अन्य पदाधिकारी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में व्यवस्था देख रहे माननीय हिमांशु गौतम जी प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड, भाई अंकुर मेनवाल जी, श्री अजय कुमार जी, श्रीमान विनोद दास जी, श्रीमान धर्मेंद्र जी, श्रीमान नीलम सिंह मास्टर जी, मानसिंह जी, हिमांशु मेहर जी, विनोद दास ज्वालापुर, सागर जी, सौरभ जी, रवि जी, भूरा जी, मुकेश जी, अमन जी, डॉक्टर रामकुमार जी, आशीष कुमार जी, विधांशु मेहर जी, मास्टर गांधी जी, सत्यम कुमार जी, सनी दास जी, आश्रम के पुजारी महात्मा श्री राजकुमार दास जी, ईश्वर भगत जी आदि लोगों ने सभी ने आश्रम में अपनी सेवा दी और विशेष भंडारे का प्रसाद बनाने वाली मंडली ग्राम माल्ली की सत्संग समिति का हार्दिक आभार कार्यक्रम का सफल संचालन महात्मा श्री मेहर चंद दास जी ज्वालापुर हरिद्वार वालों के द्वारा किया गया।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.