12 October 2025

इंकलाबी मजदूर का केन्द्र के सम्मेलन का दूसरा दिन, खुला सत्र एवं जुलूस-पंकज कुमार

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार/ 5 अक्टूबर को इंकलाबी मजदूर केन्द्र का सातवां सम्मेलन दूसरे दिन भी जारी रहा। महासचिव रोहित ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश की। सांगठनिक रिपोर्ट के जरिये पिछले तीन साल में इंकलाबी मजदूर केन्द्र द्वारा की गयी गतिविधियों को बताया गया और पिछले तीन सालों में संगठन के सामने आयी समस्याओं एवं चुनौतियों पर गंभीर चर्चा कर समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना करते हुए रास्ता निकालने एवं संगठन को मजबूत व विस्तारित करने का संकल्प लिया गया। सदन में यह भी संकल्प लिया गया कि संगठन मजदूरों-मेहनतकशों, महिलाओं, शोषित-उत्पीड़ित दलितों, अल्पसंख्यकों और पीड़ित राष्ट्रीयताओं के हक-अधिकारों के लिए लड़ता रहेगा।

 

 

उक्त सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों एवं विषयों जैसे- ‘‘इजरायल द्वारा अमेरिकी सहयोग से गाजा में फिलिस्तीनी जनता के किये जा रहे नरसंहार का विरोध करो’’, ‘‘उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू किये जाने के विरोध में’’, ‘‘भारत पाक युद्ध के विरोध में’’, ‘‘महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के विरोध में’’, ‘‘मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं के विरोध में’’, ‘‘हिन्दू फासीवाद के बढ़ते खतरे के विरोघ में’’, ‘‘तीन अपराधिक काले कानूनों के विरोध में’’ प्रस्ताव पारित कर पुरजोर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।

 

सम्मेलन ने अपने बीच से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए खीमानन्द को चुना। सम्मेलन ने अपने बीच से 36 सदस्यीय केन्द्रीय परिषद का चुनाव किया। और फिर 11 सदस्यीय केन्द्रीय कमेटी का चुनाव किया गया। अगले सम्मेलन तक इंकलाबी मजदूर केन्द्र के नये पदाधिकारी के रूप में रोहित को महासचिव, पंकज को उपाध्यक्ष और सुरेन्द्र को कोष सचिव चुना।

 

सम्मेलन के अंत में खुला सत्र के रूप में एक सभा करने के पश्चात जुलूस निकाला गया। इस कार्यक्रम में हरिद्वार के आईटीसी, एवरेडी हिन्दुस्तान यूनिलीवर,सत्यम आटो, सिमेंस वर्कर्स यूनियन सी एंड एस,यूरो लाइफ, किर्बी,बीएचईल,

की यूनियनें रुद्रपुर की इंटार्क ,यजाकि, डाल्फिन,एरा ,गुड़गांव की ‌बेलसोनिका,आईसिन, एवं विभिन्न कम्पनियों की यूनियनों के पदाधिकारी/कार्यकर्ता, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के महासचिव भूपाल , प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की महासचिव रजनी, परिवर्तनकामी छात्र संगठन के महासचिव महेश, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की अध्यक्ष शारदा,हरियाणा के जन संघर्ष मंच के का0 सोमनाथ ,दिल्ली से टी यू सी आई के साथी, सी एस टी यू के उमाकांत,अध्यक्ष मुकुल उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी , सर्व श्रमिक निर्माण मजदूर संघर्ष संगठन के सुनिल,बिहार ‌नवनिमार्ण व असंगठित श्रमिक यूनियन के अनिरुद्ध,नव भारतीय संगठन के महावीर, सामाजिक कार्यकर्ता डा. अरुण भारतीय किसान यूनियन (अनंत) के अबरार अय्यूबी एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता व साथियों ने भागीदारी की। खुला सत्र के बाद जुलूस निकाला गया जो सुभाष नगर हरिद्वार मार्केट से होते हुए सम्मेलन स्थल राजमहल बैंकट हाल पहुंचकर एक छोटी सभा में तब्दील हो गया। अंत में क्रांतिकारी गीतों के साथ पूरे जोशो-खरोश से सम्मेलन का विधिवत समापन हुआ ।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.