गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद,एक महान शिक्षा संकल्प संस्कार और विज्ञान का संगम

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा (रजि०) के हरि किशन नाथ महाराज प्रदेश महासचिव हरियाणा श्री पवनसुत महाराज मार्ग दर्शक मंडल कार्यकारिणी ने बताया कि भारत के हर नगर में-एक नया शिक्षा दीप जलेगा! संस्कारों से युक्त, आधुनिक युग के अनुरूप शिक्षा का मिशन होगा । “गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल स्कूल” अब पूरे भारतवर्ष में प्रारंभ हो रहा है। यह केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि गुरु परंपरा, संस्कृति और आधुनिक विज्ञान का संगम है जहां बच्चे बनेंगे संस्कारवान, आत्मविश्वासी और ज्ञानमय भारत के प्रतिनिधि।
 
इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ जी ने कहा कि गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद का यह पवित्र प्रयास केवल विद्यालय नहीं, बल्कि एक दिव्य शिक्षालय की स्थापना है- जहां बालक केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला, आचरण की पवित्रता, और संस्कृति का आदर्श सीखेंगे। विद्यालय का प्रमुख आधार भारतीय संस्कार और नाथ परंपरा के मूल्य होंगे।
प्रत्येक दिन की शुरुआत गुरु गोरखनाथ जी के ध्यान, प्रार्थना और योग अभ्यास से होगी। यह विद्यालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली को अपनाएगा। स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग, भाषा एवं विज्ञान प्रयोगशालाएं, खेल, योग और ध्यान सब कुछ एक ही छत के नीचे आपको मिलेगा ।