उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली संस्कृत प्रतियोगिता के लिए डॉ नवीन चन्द्र पन्त को हरिद्वार जनपद का संयोजक नियुक्त किया गया।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली संस्कृत प्रतियोगिता के लिए डॉ नवीन चन्द्र पन्त को हरिद्वार जनपद का संयोजक नियुक्त किया गया।
 
प्रदेश की द्वितीय राजभाषा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिवर्ष उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा खण्ड स्तरीय जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इस हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के अध्यापक डॉ नवीन चन्द्र पन्त को हरिद्वार जनपद का संयोजक नियुक्त किया है।
डॉ नवीन चन्द्र पन्त ने बताया कि इस वर्ष संस्कृत की प्रतियोगिता खण्ड स्तर पर 11-12 नवम्बर जनपद स्तर पर 21-22 नवम्बर एवं राज्य स्तर पर 3-4 दिसम्बर को आयोजित होंगी।
उन्होंने कहा कि खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में तथा जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में प्रतियोगिता सम्पन्न होंगीं इस वर्ष भी संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत समूहगान, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशुभाषण एवं संस्कृत श्लोकोच्चारण छः प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित होंगी कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से स्नातकोत्तर (एम.ए) तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं इसके साथ ही सभी शासकीय, अशासकीय, पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, संस्कृत विद्यालय,महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों से नियमित छात्र ही प्रतिभागी हो सकेंगे।
डॉ नवीन चन्द्र पन्त ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा बी डी इण्टर कॉलेज भगवानपुर के अध्यापक डॉ विजय त्यागी को जनपद सह संयोजक, बहादराबाद खण्ड संयोजक लता भट्ट, प्रवक्ता संस्कृत, रा०बा०इ०का० ज्वालापुर, रुडकी खण्ड संयोजक श्रद्धा हिन्दु प्रवक्ता संस्कृत, मारवाड़ कन्या इ०का० रुड़की,भगवानपुर खण्ड संयोजक उर्वशी पंवार, प्रवक्ता संस्कृत, रा०बा०इ० का० सिकरोडा, नारसन खण्ड संयोजक डॉ कल्पना वत्स (प्रवक्ता) राजा महेन्द्र प्रताप प्रेम विद्यालय इ०का० गुरूकुल नारसन
लक्सर खण्ड संयोजक लल्लन प्रसाद, प्रधानाचार्य, रा०इ०का० भोगपुर लक्सर एवं खानपुर खण्ड संयोजक सुधारानी, प्रवक्ता, नेशनल क०इ०का० खानपुर को प्रतियोगिता के लिए जिम्मेदारी दी गई है।