12 October 2025

कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, प्रेमी भी फंसा मकडजाल मे

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार,घटना का विवरण –दिनाक 08.10.25 को वादिया सोनी पत्नी स्व0 विश्वास निवासी कनखल हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरी नाबालिग बहन जिसके पेट मे अत्यधिक दर्द होने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा गर्भवती होने व नाबालिग द्वारा गर्भपात दवाई लेने की बात कही गयी जहां पर चिकित्सकों द्वारा नाबालिग से पूछा गया कि उक्त घटना मे कोन सामिल था तो नाबालिग द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी द्वारा उक्त कृत्य किया गया है नाबालिग की बहन की तहररी पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 296/25 धारा 64(2)(च)/64 BNS व 3(क)/4 व 5(ञ)(ii)(ढ)/6 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया । महिला सम्बन्धित अपराध होने के कारण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिस पर प्रभारी अधिकारी थाना कनखल महोदय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणो को दिनांक 08.10.2025 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो को बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त 1- रमेश पुत्र बीरबल निवासी हनुमानगढी थाना कनखल जनपद हरिद्वार

2- प्रियांश पुत्र राजीव कुमार निवासी सन्यासियों वाला जसपुर थाना जसपुर जिला उधम सिहं नगर

 

पुलिस टीम –1- म0 उ0नि0 भावना पंवार

2- उ0नि0 धनराम शर्मा

3- हे0का0 जितेन्द्र शाह

4- हे0का0 सूरजपाल

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.