त्योहारी सीजन पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण बाजारों, कालोनियों में बढ़ाई जाए पुलिस पेट्रोलिंग- सुनील सेठी।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) महानगर व्यापार मंडल में जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एस पी सिटी पंकज गैरोला को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि त्योहारी सीजन की शुरुवात हो चुकी है बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने के कारण असामजिक तत्व ठग सक्रिय हो गए है जिस कारण कभी चेन लूट कभी लड़ाई झगड़े कभी खरीदारों के साथ माहौल खराब करने जैसी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी असमाजिक तत्वों की रहती है जिसके लिए पुलिस प्रशाशन को सक्रियता के आधार पर मुख्य बाजारों सहित मुख्य कालोनियों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे हुड़दंगियों पर शहर का माहौल खराब कर आम इंसान में डर पैदा करने वाले लोगों में भय का माहौल बना रहे ओर शहर का माहौल खराब न हो।
 
अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान में ओर तेजी लाई जाए जिससे असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके जिस प्रकार ठग शहर में सक्रिय हो रहे है सत्यापन अभियान से ये जिले की सीमा स्वयं छोड़ देंगे । आपरेशन कालनेमी अभियान भी इसी प्रकार चलाए जाता रहे जिस प्रकार पुलिस प्रशाशन द्वारा चलाया जा रहा है त्योहारी सीजन पर पुलिस प्रशाशन की सख्ती से निश्चित ही शहर के व्यस्तम इलाकों में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा जिससे आम इंसान स्वयं को सुरक्षित महसूस करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सचिव सोनू चौधरी उपस्थित रहे।