मान्यवर काशीराम का परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया-मा.प्रियव्रत

हरिद्वार बहादराबाद मे मान्यवर काशीराम का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्य अर्पितकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मा.प्रियव्रत वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादराबाद राष्ट्रीय सलाहकार किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने कहा कि मान्यवर काशीराम ने पूरे जीवन भर अति पिछड़े शोषित समाज के लिए संघर्ष कर उन्हें उनके अधिकार दिलाने का काम किया उन्होंने कहा कि मान्यवर काशीराम का जीवन संघर्षों से गुजरा है लेकिन उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और ना कभी वह सत्ता के अधीन रहे जब-जब उन्हें सत्ता का मौका मिला तब तब उन्होंने दूसरों को आगे करने काम किया था। मान्यवर काशीराम एक ऐसा व्यक्तित्व थे जिन्होंने दूसरों के लिए कार्य किया और उन्हें अन्य के खिलाफ लड़ने का रास्ता दिखाया उन्होंने कहा कि राजनीति में भी उन्होंने कभी अपने अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए अपने को समर्पित रखा ऐसे लोगों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
 
उन्होने कहा कि मान्यवर काशीराम की सादगी ही उनकी पहचान थी उन्होंने कभी भी किसी प्रकार का कोई दिखावा नहीं किया और अपने संघर्ष को सदैव जारी रखा उन्होंने कहा कि मान्यवर काशीराम त्याग की प्रतिमूर्ति थे जिन्होंने सब कुछ होते हुए भी हर चीज का त्याग रखा जो आज भी हमारे बीच में प्रेरणा के रूप में विद्यमान है।