29 August 2025

पतंजलि योगपीठ में पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन

विज्ञापन

 

हरिद्वार दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल रिसोर्स आर्गेनाइजेशन (NRO)बनाया गया है। जिसके तहत पूरे देश के स्वयं सहायता समूह के आजीविका अभिवृद्धि हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में हिमाचल प्रदेश के गैर कृषि कम्युनिटी रिसोर्सेस पर्सन के समूह का आगमन पतंजलि योगपीठ में हुआ। इस कार्यक्रम का समापन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री डॉ आचार्य बालकृष्ण जी ने किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम को समृद्धि शाली तथा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ निरंतर कार्यरत है। यह केवल डिजिटल सलूशन के माध्यम से ही संभव है जिसे पतंजलि योगपीठ ने दशकों के महान पुरुषार्थ के साथ तैयार किया है। इस पूरे कार्यक्रम का नाम समृद्ध ग्राम रखा गया है। जो ना केवल ग्राम को समृद्ध शाली बनाता है अपितु ग्रामीणों की आजीविका में अभिवृद्धि हेतु एकमात्र संभव प्रयास है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जून से प्रारंभ होकर 20 जून को समाप्त हुआ इसके अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्टॉक इन्वेंटरी मैनेजमेंट से लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म तक जोड़ने की ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता को भारतीय सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार करने का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भरवा सॉल्यूशन के द्वारा बनाए गए B- POS डिवाइस की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी प्रदान की गई। समारोह के अंत में सभी प्रशिक्षकों को एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। सभी ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा पतंजलि परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर हिमाचल प्रदेश के स्वयं सहायता समूह के उत्थान के लिए कार्य करने की शपथ भी ली।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.