सनातन धर्म के खिलाफ गलत प्रचार प्रसार करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा :-कपिल शर्मा जौनसारी

हरिद्वार,आदिपुरुष फिल्म रिलीज तो हो गई और अच्छी खासी कमाई भी कर ली है लेकिन 2 दिन के शो में आने वाली जनता ने इस फिल्म को बिल्कुल नकार दिया है कारण फिल्म के पटकथा को बिल्कुल अलग तरीके से दिखाया गया है जिसकी भाषा अभद्रता और आज है जिसके कारण कई सामाजिक संगठन और संत समाज लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं
फिल्म आदि पुरुष भारतीय संस्कृति पर पक्षाघात करती है जो बिल्कुल भी सहन करने योग्य नहीं है जिस प्रकार से इसमें पात्रों का वस्त्र चयन और संवाद का प्रयोग किया गया है वह भारत के किसी भी ग्रंथ में नहीं बताया गया है फिल्म को एक नया रूप देने की तो कोशिश की गई है लेकिन संवादों में जो असहजता और भाषा का प्रयोग किया गया है वह बर्दाश्त करने के लायक बिल्कुल भी नहीं है अगर आज के बच्चे इस फिल्म को देखते हैं और उसके संवादों को अपने मन में उतारते हैं तो भगवान राम के आदर्शों से वंचित रह पाएंगे यह बहुत गलत होगा
पंडित कपिल शर्मा जौनसारी ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से इस संबंध में आग्रह किया है कि उन्हें स्वत संज्ञान लेते हुए इस फिल्म को तुरंत सिनेमाघरों से हटाने के निर्देश देने और इस फिल्म को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वह भारत की संस्कृति और सभ्यता एवं सनातन का मजाक उड़ाने वाला एक चलचित्र है और इस फिल्म का हिंदू और सनातन पूर्ण रूप से विरोध करता है