ऋषिकेश नीलकंठ की पर्वतमाला में तपस्वी साधु संत अपने मस्त अंदाज में विचलन करते हुए तपस्वी ज्ञानेश्वर निर्वाण निर्मल मुनि जी महाराज

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार) 3 सितंबर 2024 ऋषिकेश नीलकंठ की पर्वतमाला में तपस्वी साधु संत अपने मस्त अंदाज में विचलन करते हुए तपस्वी ज्ञानेश्वर निर्वाण निर्मल मुनि जी महाराज साथ में पर्वतमाला के मनमोहक दृश्य में खोये हुए नीलेश्वर के श्री महंत हरिदास जी महाराज व अन्य साधु संत दिखाई दे रहे हैं कभी-कभी इन पर्वतमालाओं में ऐसे तपस्वी साधु संतों के दर्शन भक्तों को प्राप्त हो जाते हैं अपनी-अपनी तपस्या से विरक्त होकर ऐसे तपस्वी साधु संत इन पर्वतमालाओं के भ्रमण हेतु इनमें विचलन करते हैं भक्त इन तपस्वी साधु संतों के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य कर लेते हैं ऋषिकेश नीलकंठ क्षेत्र तथा झिलमिल गुफा सदा से ही ऐसे तपस्वी साधु संतों की कार्यस्थली रहा है इन महान तपस्वी साधु संतों के चरणों में हम भक्तों का शत-शत नमन इस क्षेत्र की अदृश्य गुफाओं में अनेकों तपस्वी साधु संत अदृश्य रूप से वर्षों से अपनी तपस्या में लीन है बिरला ही ऐसे साधु संतों के दर्शन हो पाते हैं