4 September 2025

अहंकार दोधारी तलवार के समान है मन एक उपजाऊ जमीन जैसी मानसिकता के बीज बोएंगे वैसा ही फल प्राप्त होगा श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार 

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) 17 अगस्त 2024 श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर कांगड़ी के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए कहा मनुष्य का मन एक उपजाऊ जमीन के समान है उसमें आप जैसी मानसिकता के बीज बोयेंगे आपको वैसा ही फल प्राप्त होंगा इसलिए मनुष्य को अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए अच्छी संगत में उठना बैठना चाहिए जहां सत्संग हो रहा हो जहां सत्य की संगत हो रही हो जहां अच्छे विचारों का आदान-प्रदान हो रहा हो सदैव वहां अच्छे संस्कार ग्रहण करने के लिए तत्पर रहना चाहिए इन सब बातों के लिए मनुष्य के मन मस्तिष्क में अहंकार तनिक मात्रा भी नहीं होना चाहिए क्योंकि अज्ञानता और अहंकार मनुष्य की बुद्धि का विकास नहीं होने देता अहंकार दोधारी तलवार के सामान है जिसके अंदर आ गया उसे रावण की तरह समाप्त कर देता है चाहे वह कितना भी बलवान क्यों ना हो कितना भी बुद्धिमान क्यों ना हो हमें स्कूल में तरह-तरह की शिक्षा दी जाती है किंतु वह काफी नहीं सही दृष्टिकोण की भी अगर मनुष्य को शिक्षा मिले तो उसे जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी मनुष्य के इस शरीर से प्रेम करना तो आसान है सांस से प्रेम है तो प्राणायाम करें किंतु अगर परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें समर्पण भाव ही मनुष्य को ईश्वर की ओर ले जाता है क्योंकि आपकी सफलता की कहानी आप खुद लिखते हैं आपउसके खुद लेखक हैं इसलिए अपने जीवन की एक ऐसी कहानी लिखें एक ऐसा उदाहरण लिखें जो दूसरों के लिए उदाहरण बन जाए जो गुजर गया उसे पीछे मुड़कर कभी मत देखो वरना जो आगे मिलने वाला है उसे भी खो देंगे आपके संस्कार आपकी सोच ही आपका भविष्य तय करती है इसलिए उच्च संस्कार अच्छी सोच बनाये एक दिन वही आपकी सफलता की कुंजी होगी इस मानव जीवन में गलतियां तो सभी से होती है किंतु कभी मनुष्य के इरादे गलत नहीं होने चाहिए और रुकावटें भी सभी के रास्ते में आती हैं कोई थक कर किस्मत को कोसने लगता है तो कोई किस्मत से लड़कर अपनी तकदीर लिख देता है अगर अपनी तकदीर लिखना चाहते हो तो सत्य की राह पर बढ़े चलो गुरुजनों साधु संतों द्वारा दिखाये गये मार्ग से आप एक दिन बुलंदियों के शिखर पर खड़े होंगे अगर आवश्यकता है तो सच्ची गुरु भक्ति की सच्ची ईश्वर आस्था की और एक सही दृष्टिकण की अगर जीवन में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट या ग्रह योग के चलते किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता है या किसी ऊपरी हवा का संकट होता है तो चले आईये हनुमान शिव मंदिर बालाजी दरबार सभापुर दिल्ली बालाजी भगवान की कृपा से आपके सभी संकट स्वतः ही दूर हो जाएंगे परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज बालाजी के श्री चरणों की एक चुटकी विभूति आपको प्रदान करेंगे आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.