18 August 2025

भल्ला कॉलेज के कर्मचारी आनंद को पुन: नौकरी पर बहाल होने पर आयोग के सदस्य श्यामल कुमार का आभार जताया।

विज्ञापन

प्रमोद कुमार सम्पादक 

हरिद्वार, में आनंद कुमार निवासी ललतारो पुल हरिद्वार निकट वाल्मीकि चौक में अनुसूचित जाति से संबंध रखता हूं माननीय सदस्य श्यामल कुमार अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार देहरादून का आभार व्यक्त करता हूं जिनके अर्थक प्रयास से मुझे भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में मेरी नौकरी मुझे पुनः प्राप्त हुई में लगभग 6 महीना से स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा उप प्रधानाचार्य के पास स्कूल के प्रबंधक नगर निगम हरिद्वार के पास भी लगभग 6 महीना से ममें चक्कर काट रहा था कभी मुझे आनंदमई सेवा सदन भेज देते थे वहां से वह कहते थे आपके आदेश यहां नहीं है आप भल्ला इंटर कॉलेज जाएं लगभग 6 महीना से दोनों विद्यालयों ने मेरी हाजरी उपस्थिति पंजिका में नहीं दर्ज की और प्रधानाचार्य ने मेरे खिलाफ स्कूल प्रबंधन को नौकरी से बर्खास्त करना हेतु फाइल नगर आयुक्त को भेज दी में अत्यंत निराश हुआ दुखी हुआ मैंने सोचा कि अब मेरी नौकरी चली जाएगी तभी कुछ साथियों ने अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत करने के लिए कहा कुछ साथी मुझे श्री श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार के कैंप कार्यालय ज्वालापुर हरिद्वार लेकर गए और हमारे द्वारा माननीय आयोग के सदस्य जी को अपने शिकायत लिखित रूप से और मौखिक रूप से विस्तार रूप से बताई गई आयोग के सदस्य जी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को इस विषय पर सात दिवस में जांच आख्या करने आयोग को अवगत करवाया जाए इसके उपरांत नगर आयुक्त हरिद्वार को भी एक समन जारी किया गया जिसमें आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया था श्री आनंद कर्मचारी भल्ला इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार की उपस्थिति पंजिका में हाजिरी किन परिस्थितियों में नहीं कराई जा रही है आप 10 दिवस में स्पष्ट जांच आख्या माननीय आयोग को अवगत करवाया जाए में आनंद कुमार मुझे यह बताते अत्यंत हर्ष हो रहा है वर्ष 2023-24 को माननीय आयोग की फटकार के बाद स्कूल प्रबंधन को भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को मुझे पुनः नौकरी पर रखना पड़ा और 6 माह की बकाया धनराशि की कार्रवाई भी कर दी है जिससे मेरा भुगतान सही समय पर हो जाए यह भी आयोग ने स्कूल प्रबंधन को निर्देशित कर दिया गया है और मेरा छुट्टियों का पैसा लगभग 5 लाख रुपए मुझे प्राप्त हो गया हैं में आयोग के समस्त स्टाफ का आयोग की सचिव श्रीमती कविता टम्टा जी का इस अवसर पर आभार व्यक्त करता हूं जो समाज के प्रति एक जागरूक अधिकारी हैं में इनके भी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और अंत में आयोग के सदस्य श्यामल कुमार जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं जिनके अर्थक प्रयास से आज में नौकरी कर पा रहा हूं में उनके परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं वह स्वस्थ रहे दीर्घायु रहे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उच्चतम पदों पर पहुंचे और अनुसूचित जाति समाज की सेवा इसी प्रकार से निरंतर करते रहें ।।
बैठक मे मुख्य अतिथि श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार रहे अनुसूचित जाति समाज के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग का पुष्पगुच्छ भेंट कर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग ने कहा कि मे अपने समाज के व्यक्तियो के कार्यो के लिए दिन रात खड़ा हूं आयोग के सदस्य जी ने बैठक में उपस्थित समस्त महानुभावों को अवगत कराया अगर समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ भी समस्या है वह लिखित रूप से आयोग को अवगत कारण निश्चित तौर से उनकी समस्या का समाधान माननीय आयोग के पटल पर किया जाएगा बैठक में उपस्थित समस्त महानुभावों से यह भी अपील की गई आयोग का हर बैठक में हर पटल में हर विभाग में प्रचार प्रसार करें ।मे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक हरिद्वार मा.मदन कौशिक का आभार व्यक्त करता हुं कि जिन्होने मुझे माननीय आयोग में सदस्य नामित करवाया है इस अवसर पर मैं सभी का हृदय की गहराइयों से आभारव्यक्त करता।।
भल्ला कॉलेज मे प्रधानाचार्य द्वारा प्रताड़ित किए गये अनुसूचित जाति समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद ने कहा कि भल्ला कॉलेज के प्रधानाचार्य व अन्य विभागो द्वारा मुझे जो परेशान किया गया मे उसकी कठोर शब्दो मे निन्दा करता हुं।उन्होने अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद आभार प्रकट किया जिन्होने उनकी लडाई मे कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दिया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजेश छाछर सचिन आत्माराम बेनीवाल पूनम बाल्मीकि भंवर सिंह सुरेंद्र तेश्वर नरेश चन्याल सुशील तीर्थपाल रवि विजयपाल सिंह बृजेश कुमार, राठौड़ जी प्रमोद कुमार , राजू वेद सनी अनुज कांगड़ा चौटाला आदि महिलाए पुरूष उपस्थित हुए।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.
06:09