गणपति सेवा संघ द्वारा बाल प्रतिभाओं को मौका देना सराहनीय कार्य :- अंजू मिश्रा

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार(मनोज ठाकुर)13 सितंबर 2024 को ऋषिकुल मैदान स्थित गणपति सेवा संघ द्वारा आयोजित बाल उत्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम ऋषिकुल मैदान में आज की सांध्य महा आरती पूर्व प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान ,प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सुमन अग्रवाल, शालिनी ,नलिनीदीक्षित, रचना ,अंजू मिश्रा ,पूर्व मेयरपति अशोक शर्मा आदि ने की
संतोष चौहान ने कहा गणपति बप्पा हमारे आराध्य हैं इनका अनुसरण हमें इनकी माता-पिता भक्ति संस्कारी ज्ञान कराती है
अंजू मिश्रा ने कहा -गणपति सेवा संघ द्वारा बाल प्रतिभाओं को मौका देना सराहनीय कार्य है
 
नलिनी दीक्षित ने कहा- यह 10 दिवसीय उत्सव भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है जो बुद्धि स्मृति और सौभाग्य के दाता है
अशोक शर्मा ने कहा इस तरह के आयोजनों का दायरा और बढ़ाना चाहिए जिससे प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साह वर्धन हो सके जिससे आने वाली पीढ़ी धर्म के प्रति जागरूक रहे
सांस्कृतिक कार्यक्रम उपस्थित जन योगेश जमानिया ग्रुप द्वारा योगेश ,गौरव भाटिया ,अमन सैनी, राजन ,प्रिया ,विक्की अघोरी, जतिन ,विशाल ,नेहा आदि
कार्यक्रम में उपस्थित जनों में- अशोक पाराशर ,पंकज अरोड़ा, विजय भंडारी ,दीपक ओबेरॉय, मनोज शुक्ला ,रामदास जैन ,सुरेश ,अमित ,संजना ,सपना, निशांत आदि उपस्थित थे।