आम आदमी पार्टी वार्ड 35 से बेबी देवी 29 दिसम्बर मे नामांकन पत्र जमा करेगी-अजय मुखिया

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार,उत्तराखंड की 100 नगर निकायो मे नामांकन पत्र करने की प्रकिया शुरु हो चुकी है 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाऍगे हरिद्वार जिले के जिला मुख्यालय हरिद्वार नगर निगम समेत पूरे जिले मे बड़ी संख्या मे दावेदारी ने पहुंचकर नामांकन पत्र की खरीदारी की वही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन तरफ से भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
इसी क्रम मे 28 दिसम्बर को वार्ड 35 मौ.कडच्छ से आम आदमी पार्टी से बेबी देवी पत्नी अजय मुखिया ने पार्षद पद का नामांकन पत्र खरीदा।
अजय मुखिया ने बताया कि वह कल 29 तारीख मे अपनी पत्नी बेबी देवी का आम आदमी पार्टी से नामांकन पत्र जमा करने जा रहे है।उन्होने आम आदमी के समस्त सदस्यो से अपील की है कि नामांकन दाखिल करने मे उनका साथ दे।