मौ.कडच्छ वार्ड 35 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अंजु के चुनावी कार्यालय का रमेश चंद ने उद्घाटन किया-पुनीत कुमार

सम्पादक प्रमोद कुमार
 
हरिद्वार वार्ड नंबर 35 मौ.कडच्छ ज्वालापुर में कांग्रेस के पार्षद पद की प्रत्याशी अंजु के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि रमेश चंद वरिष्ठ समाज सेवी एवं चौ.बलजीत सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि रमेश चंद वरिष्ठ समाज सेवी ने कहा क्षेत्र की समस्याओं तथा क्षेत्र वासियों के प्रति जो समर्पण भाव अंजु पत्नी पुनीत कुमार मे देखने के लिए मिला वह कहीं और देखने के लिए नहीं मिला जनता का इतना उत्साह इतना भारी जनता का समर्थन बहुत कम देखने के लिए मिलता है इन की जीत जनता की जीत होगी क्षेत्र के विकास की जीत होगी सभी वार्ड वासियों की उम्मीदों की जीत होगी मौ.कडच्छ वार्ड नंबर 35 में विकास की गंगा बहेगी ।
इस अवसर पर बोलते हुए चौ. बलजीत वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि अंजु क्षेत्र के विकास को नये आयाम देंगी क्षेत्र में विकास की गंगा बहायेगी आने वाली 23 तारीख को जब आप अपने मतदान केंद्र पर जाये अंजु के चुनाव चिन्ह हाथ पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाये
इस अवसर पर बोलते हुए दिनेश कुमार ने कहा अंजु मे क्षेत्र के विकास के प्रति जो जज्बा देखने के लिए मिला वह बहुत कम लोगों में देखने के लिए मिलता है ऐसी युवा प्रत्याशी क्षेत्र में विकास करेगी तथा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी
इस अवसर पर बोलते हुए पार्षद पद की प्रत्याशी अंजु ने कहा कांग्रेस क्षेत्र के विकास करने हेतु मे आपके बीच कांग्रेस समर्पित उम्मीदवार हुं अगर आप हमें सेवा का अवसर देते हैं तो हम आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतर कर संपूर्ण सेवा भाव के साथ आपकी सेवा करेंगे आपके क्षेत्र का विकास करेंगे।
इस अवसर पर पुनीत कुमार,सत्येंद्र कुमार ,अर्जुन कुमार, रविंद्र कुमार, मोहित कुमार , प्रदीप कुमार, बिट्टू कुमार ,स्वराज ,सोमनाथ, मुल्की, मनोज कुमार,सोनू कुमार ,अवधेश कुमार,रेनू कुमार ,भारी संख्या में क्षेत्रवासी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।