मणिपुर में दलित समाज की बेटियों के साथ हुए गैंगरेप की भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कड़ी निंदा की।

देहरादून 21 जुलाई 2023 को भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि मुझे कहते हुए भी दुख हो रहा है कि हम देश के वाशी हैं जहाँ खुलेआम बहन बेटियों के साथ गैंगरेप किया जाता है और बाद में उनकी रैली निकलते हुए उनके गुप्तांगों के साथ भी खेला जाता है ऐसे में उन सभी बलात्कारियों को जेल नही भेजना चाहिए बल्कि खुलेआम बाजार में चौक पर खड़े कर गोलियां चलाई जानी चाहिए केवल मणिपुर में नही बल्कि पूरे भारत में ये मामले देखने को मिल रहे हैं और हमारे देश की अंधी,गूँगी,बहरी, सरकार जो कभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया करती थी आज उन्ही की सरकार में बेटियों की इज्ज़त खुलेआम लूटी जा रही है और लुटेरे मस्ती में घूम रहे हैं भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी आर जायसवाल ने कहा भजपा अब हिन्दू राष्ट बनाने की बात करती हैं हिन्दू राष्ट बनने से पहले से पहले ही गरीब परिवार की बेटियों के और दलित समाज की बेटियों के साथ गैंगरेप करने के बाद उनको मौत के घाट उतार दिया जाता है लेकिन उन दरिंदो पर कोई कार्यवाही नहीं होती है हमे ऐसा हिन्दू राष्ट नही चाहिए हमे तो अपना भारत देश ही ठीक है जहाँ पर सब लोग जाति धर्म के लोग एक मिलकर रहते हैं हम चाहते हैं कि हमारा एक भारत ही रहे जिसमे एक संविधान एक कानून व्यवस्था हो जो संविधान डॉ भीमराव अंबेडकर जी दिया है बाबा साहब ने हम सबको समानता का अधिकार देकर जीने का अधिकार दिया है भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा हमारे देश बेटियां रोज मरती है और सैकड़ो बेटियाँ अपनी जान गवां देती है कोई बलात्कारी के डर से तो कितनी बहन दहेज उत्पीड़न के कारण अपनी जान दे देती है सरकार को ऐसा कानून व्यवस्था बनानी चाहिए कि दहेज उत्पीड़न करने वाले 100 बार सोचे की हम दहेज माँग कर कितनी बड़ी समस्या खड़ी कर रहे हैं श्री जायसवाल ने कहा अब भीम आर्मी एकता इस मुहिम पर काम करेगी अगर कोई व्यक्ति दहेज उत्पीड़न करता पाया जाता है तो सच्चाई जानने के बाद उसके विरुद्ध कड़ी कड़ी कार्यवाही करने का काम भीम आर्मी करेगी चाहे वह किसी भी जाति धर्म की बेटी हो वो पूरे देश की बेटी होगी हम कहते हैं कि जो लोग अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखते हैं और बड़े पैमाने पर राजनीति कर रहे हैं और उनके होते हुए उनके समाज की बहन बेटियों के साथ गैंगरेप कर मार दिया जाता है तो ऐसे नेताओं का सत्ता रहना बेकार है छोड़ देनी चाहिए उनको राजनीति जो अपने समाज का हित नही कर सकते हैं किसी पार्टी सत्ता में रह कर भीम आर्मी एकता मिशन का कहना है कि मणिपुर में गैंगरेप करने वाले लोगों से पूरा देश शर्मिंदा है ऐसे लोगो जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है।