9 September 2025

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वाँ जयंती पर्व धूमधाम से मनाया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार । हमारे देश के संविधान में मतदान का अधिकार एक ऐसी ताकत है, जो किसी ब्रह्मास्त्र से कहीं अधिक ताकत रखता है। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी / एसटी इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन बी. एच.ई.एल., रानीपुर, हरिद्वार (रजि) के तत्वाधान में 15 भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के 134वाँ जयन्ती पर्व के अवसर पर मेल शोभायात्रा एवं छबील (मीठा शर्बत) कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान आज भी देश की सबसे बड़ी ताकत है। बाबा साहब ने कहा था कि उनका जीवन तीन गुरुओं और तीन उपास्यों से कामयाब बना है। उन्होंने जिन तीन महान व्यक्तियों को अपना गुरु माना उसमे उनके पहले गुरु थे तथागत गौतम बुद्ध, संत कबीर और महात्मा ज्योतिराव फुले थे । उनके तीन उपास्य थे ज्ञान, स्वाभिमान और शील। बाबा साहब ने हमेशा समाज की प्रगति में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया। आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में आम्बेडकरवाद का प्रचार और प्रसार हो रहा है।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंजन कुमार महाप्रबन्धक (प्रमुख) भेल हरिद्वार), विशिष्ट अतिथि चंद्र बहादुर सिह (उप गृहसचिव) उत्तराखण्ड, डा० एस. पी. सिंह ( मुख्य चिकित्सालय, भेल) संजीव कुमार चौहान (कल्याण अधिकारी- सीएफएफपी भेल, शयामल टबोडिये एवं (पूर्व सदस्य एससी आयोग, उतराखण्ड शासन) को माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों, उनके सामाजिक योगदान और संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से बाबा साहेब के सिद्धांतों को अपनाकर शिक्षा और समानता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हमे बाबा साहेब के सिद्वान्तों पर चलना होगा। मेल शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर सेक्टर 2 से प्रारम्भ कर सेक्टर 1, 5ए, 4, 3 से होते हुए फेडरेशन कार्यालय ( 327/ 3/5बी) पर समापन किया गया।

इस अवसर पर सरक्षक राजेन्द्र प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव भीमसेन, ऋषिपाल बौद्ध सेन्ट्रल फेडरेशन अध्यक्ष, मुख्य सलाहकार कोषाध्यक्ष महासचिव डी. के. कन्नौजिया ऋषिपाल सिंह अवधेश भारती पारितोष कुमार एवं कार्यक्रम का आयोजक फेडरेशन यूथ ब्रिगेड एवं संयोजक हरद्वारी प्रसाद अध्यक्ष, सुदेश कुमार कार्य अध्यक्ष, रोहित सिंह उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार महासचिव, सूर्य सैन कोषाध्यक्ष, बलराम लेखा निरीक्षक, राज कमल बौद्ध प्रचार प्रभारी, अरुण कुमार, रितेश्वर कुमार, प्रदीप, आशीष, राजीव, महेन्द्र सिंह, भगवती शरण, उमेश हल्दिया, सतवीर सिंह, हरिद्वारी प्रसाद, राजू भारती, रमेश वर्मन, ऋषिपाल सिंह, नरेश कुमार सीएफएफपी प्रचार सचिव, अरुण घनिष्ठ, श्रीनिवास, छत्रपाल सिंह, गुन्द्र मरांडी, बलवेन्द्र कुमार, राधे श्याम, सोहन लाल, अशोक मधुकर, ब्रिजेश रवि आदि। कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में कामता प्रसाद लक्ष्मी कांत, प्रतीक प्रताप गहराना विकेश कुमार, मुकेश कुमार, आलोक बौद्ध राम सुरेश, शिव शंकर, हरिहर प्रसाद पवन पालीवाल, रजनीश, नरेश कुमार, राजपाल, राकेश कुमार, नाथी राम (सी. एफ. एफ. पी.), राजकुमार, योगेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, हतधर रवि गिरी, ललित कुमार, पारस नाथीराम, संजय कुमार, सुदाम मराडी, मनोज धीरयान, मनोज कुमार, विजय शंकर, देवी सिंह, संतोष कुमार रविन्द्र कुमार, अजय कुमार, गुलशन कुमार, मनमोहन, विमल, अमित, अनुज, लाखन राम, विकास दीप, मधुकांत पालीवाल, कमलेश कुमार पंकज कुमार, अभिषेक, ब्रह्मपाल, सुधीर गौतम, बृजलाल राम, दीपक, कमलेश कुमार. ब्रिजेश कुमार, रमेश कुमार, योगेन्द्र कुमार, अपीन कुमार संजीव, अशीम हलदर, मुकेश, विमलेश, विजय, विनोद, प्रदीप कुमार, नित्या, मदन राम, विजय पाल, महेश कुमार, सुबोधन, विकास कुमार विशाल कुमार, गौतम सैठी, मंजीत कुमार, छतर सिंह, शिव कुमार, ध्रुव सरोज, राजकुमार, रामकुमार अमित राम, अरविन्द, पंचम लाल, अनिल कुमार, नीटू कुमार, प्रवीण कुमार, पारस नाथ, राजकुमार सी.एफ.एफ.पी. राजबीर, धानेश कुमार, राजेन्द्र पाल सिंह, सचिन सैनी पंकज बौद्ध सिद्धार्थ, सुनील मातियान राजकमल बौद्ध, प्रदीप कुमार, सियाराम बौद्ध रितेश्वर कुमार, दविन्द्र सिंह, संजय कुमार कार्यक्रम में फेडरेशन लेडिज क्लब का विशेष योगदान रहा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.