कमल दास की कुटिया के पीठाधीश्वर श्री महंत ओम प्रकाश शास्त्री महाराज के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार भूपतवाला स्थित प्रसिद्ध कमल दास की कुटिया में कुटिया के श्री महंत परम पूज्य ओमप्रकाश शास्त्री जी महाराज के जन्म उत्सव पर विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत दुर्गादास जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों के सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य तीर्थ के सामान पावन होता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा गुरुजनों में आस्था धर्म कर्म भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाते हैं संत महापुरुषों का निर्माण दिवस मानना बड़े ही शोभाग्य की बात है इस अवसर पर श्री सुनील कैलाशी ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है इस अवसर पर सचिव महंत गोविंद दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत मोहनदास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज सोनू कैलाशी कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद ऋतिक मनोजानंद परवीन कश्यप सहित भारी संख्या में संत महापुरुष भक्तगण उपस्थित थे सभी ने भंडारे में टिक्की दही भल्ले चाट पकौड़ी का चटकारे लगाकर आनंद लिया।