ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन भेल ने परम पूज्य बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन भेल रानीपुर हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व परम पूज्य बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र बहादुर उपग्रह सचिव उत्तराखंड शासन देहरादून एवं विशिष्ट अतिथि श्यामल कुमार पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार देहरादून विशिष्ट अतिथि डॉ.एसपी सिंह मुख्य चिकित्सालय भेल संजीव कुमार चौहान कल्याण अधिकारी सीएफएफपी भेल रहे
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि चंद्र बहादुर ने बाबा साहेब अम्बेडकर को याद करते हुये कहा कि एक व्यक्ति, जिसकी शुरुआत अत्यंत विषम परिस्थितियों से हुई, वह शिक्षा, चेतना और अदम्य साहस के बल पर एक समतामूलक, न्यायप्रिय राष्ट्र की आधारशिला रखने में सक्षम हुआ।
बाबासाहेब अम्बेडकर केवल भारत के संविधान निर्माता ही नहीं थे, वे एक महान विचारक, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, और मानवतावादी भी थे। उनका संपूर्ण जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि कठिन परिस्थितियाँ कभी भी महान उद्देश्यों की राह में बाधा नहीं बन सकतीं, यदि भीतर आत्मबल और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा हो तो सब कुछ सम्भव है। बाबा साहेब ने दिखा दिया कि शिक्षा ही मुक्ति का माध्यम और मार्ग है। शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमति अंजू पार्षद नगर निगम हरिद्वार ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन आज के युवाओं के लिए एक आदर्श है। उन्होंने दिखाया कि ज्ञान, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी बाधा पार की जा सकती है।आज जब युवा नई तकनीकों, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बन रहे हैं, तब बाबासाहेब के विचार उन्हें नैतिक और सामाजिक दिशा प्रदान करते हैं। अम्बेडकर जयंती केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि एक संकल्प लेने का दिन है। संकल्प इस बात का कि हम भेदभाव और अन्याय को जड़ से मिटाकर एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जो सबके लिए समभाव और सम्मान का घर बने।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संरक्षक ऋषिपाल बौद्ध राष्ट्रीय महासचिव भीमसेन सेंट्रल फेडरेशन अध्यक्ष डीके कनौजिया मुख्य सलाहकार ऋषिपाल सिंह कोषाध्यक्ष अवधेश भारती महासचिव परितोष कुमार आयोजक यूथ ब्रिगेड, पुनीत कुमार पार्षद प्रतिनिधि,संयोजक हरिद्वार प्रसाद अध्यक्ष सुरेश कुमार कार्य वहां का अध्यक्ष रोहित सिंह उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महासचिव सूर्य सेन कोषाध्यक्ष बलराम लेखा निरीक्षक राजकमल दिशा प्रचार प्रभारी अरुण कुमार रितेश्वर कुमार प्रदीप कुमार आशीष राजीव आदि उपस्थित हुए।